क्या बाबर आजम और जसप्रीत बुमराह एक टीम के लिए खेल सकते हैं? अगर ये टूर्नामेंट हुआ तो भारत- पाकिस्तान के खिलाड़ी खेलेंगे एक साथ

एफ्रो एशिया कप का आयोजन होता है तो इसमें पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी एक टीम की तरफ से खेल सकते हैं. यानी की हम बाबर और बुमराह को एक साथ देख सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

बाबर को आउट करने के बाद जश्न मनाते बुमराह

बाबर को आउट करने के बाद जश्न मनाते बुमराह

Highlights:

बाबर आजम और जसप्रीत बुमराह एक साथ खेल सकते हैंये सबकुछ एफ्रो एशिया कप में मुमकिन हो सकता है

भारत और पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे संग कभी नहीं खेलते. इसका कारण है दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्ते. दोनों ही टीमें आईसीसी या फिर एसीसी इवेंट्स में एक दूसरे संग टकराती हैं. ऐसे में फैंस हर बार दोनों देशों के टॉप खिलाड़ियों को एक दूसरे संग खेलते हुए देखना चाहते हैं.  लेकिन अब ये मुमकिन हो सकता है. हालांकि दोनों ही देशों के खिलाड़ी एक दूसरे संग नहीं बल्कि एक टीम के लिए खेल सकते हैं. और ये सबकुछ एफ्रो- एशिया कप के चलते हो सकता है.

 

एक साथ खेल सकते हैं बुमराह और बाबर

 

एफ्रो- एशिया कप का आयोजन साल 2005 और 2007 में हुआ था. इस दौरान एशिया 11 की टीम में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी थे. जबकि अफ्रीका 11 की टीम में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या के खिलाड़ी थे. साल 2005 में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे खेले गए थे जबकि साल 2007 एडिशन में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिगड़ने के बाद अब तक ये टूर्नामेंट दोबारा नहीं खेला जा पाया है.

 

लेकिन अब फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार अथॉरिटी इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. साल 2023 में भी इस टूर्नामेंट की बात सामने आई थी लेकिन कुछ हो नहीं पाया था. साउथ अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समोद दामोदर ने पुष्टि की है कि वो फिर से इस टूर्नामेंट के बारे में सोच रहे हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि टूर्नामेंट को अफ्रीका की तरफ से भी जोर देना होगा.

 

दामोदर ने कहा कि मैं काफी दुखी हूं कि ये टूर्नामेंट नहीं हो पा रहा है. हमें अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया. मुझे लगता है कि इसे समझने में दिक्कत हुई है. हमारे सदस्यों को अब बुरा लग रहा है. लेकिन अफ्रीका को इसके लिए जोर लगाना होगा. अगर एफ्रो- एशिया कप होता है तो एशिया 11 में सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम, जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी और राशिद खान एक टीम के लिए खेल सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले मचा बवाल, इस दिग्गज के साथ तीन लोगों ने दिया इस्तीफा

ENG vs SL : श्रीलंका से हार के बाद इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन को लेकर भड़के जो रूट, कहा - 'हर सप्ताह नंबर वन नहीं बन सकते'

अफगानिस्तान के खिलाफ धुला मैच तो क्या WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड का पहुंचना हो जाएगा मुश्किल, यहां समझें पूरा समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share