बड़ी खबर: चैंपियंस लीग टी20 की होने जा रही है वापसी, ICC मीटिंग के बीच बनी सहमति, जानिए कब, कैसे, कहां होगा आगाज

दुनियाभर की अलग-अलग टी20 टीमों की चैंपियंस लीग टी20 आखिरी बार 2014 में खेली गई थी. तब छह एडिशन के बाद उसे घाटे के चलते बंद कर दिया गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मुंबई इडियंस ने दो बार चैंपियंस लीग टी20 जीती.

Story Highlights:

चैंपियंस लीग टी20 की 2026 से वापसी हो सकती है.

चैंपियंस लीग का आयोजन सऊदी अरब में हो सकता है.

चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है. यह टूर्नामेंट सितंबर 2026 में फिर से लॉन्च किया जा सकता है. सिंगापुर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की मीटिंग में बड़े बोर्ड्स ने चैंपियंस लीग टी20 को समर्थन दिया है. ऐसे में 12 साल बाद फिर से दर्शकों को यह टूर्नामेंट दिखने को मिलेगा. चैंपियंस लीग को 2008 में शुरू किया गया था और 2014 में इसका आखिरी एडिशन खेला गया था. लगातार घाटे के चलते इसे बंद कर दिया गया था. अब इसे नए सिरे और नए अंदाज में पेश किए जाने पर काम चल रहा है. 

WCL 2025: हरभजन सिंह, शिखर धवन, यूसुफ पठान पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हटे! शाहिद अफरीदी को आयोजकों ने टूर्नामेंट से किया दूर

ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे बड़े बोर्ड्स ने चैंपियंस लीग को लेकर सहमति दी है. अभी यह तय होना बाकी है कि इसमें पैसों का बंटवारा किस तरह से होगा. साथ ही अभी दुनियाभर के लगभग हर देश में एक टी20 लीग हो रही है तो एक खिलाड़ी कई अलग-अलग फ्रेंचाइज के लिए खेलता है. ऐसे में वह किस टीम की ओर से चैंपियंस लीग में खेल सकेगा. इस बारे में भी फैसला किया जाना है. माना जा रहा है कि इस इवेंट के रिलॉन्च होने पर इसे सऊदी अरब में कराया जा सकता है. यह पश्चिमी एशियाई देश भी अपनी टी20 लीग लाना चाहता है.

भारतीय टीमों का रहा था दबदबा

 

2008 में जब चैंपियंस लीग टी20 शुरू हुई थी तब इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड आगे रहे थे. इन तीनों बोर्ड के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज बोर्ड की टी20 लीग की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था. दो बार चैंपियंस ली टी20 साउथ अफ्रीका में आयोजित हुई जबकि चार बार भारत में खेली गई. छह में से चार एडिशन में आईपीएल टीमें विजेता बनी तो दो बार ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग की टीमें चैंपियन रही. 

दुनियाभर में खेली जा रही टी20 लीग्स

टी20 लीग देश/बोर्ड
आईपीएल भारत
बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया
SA20  साउथ अफ्रीका
कैरेबियन प्रीमियर लीग वेस्ट इंडीज
टी20 ब्लास्ट इंग्लैंड
दी हंड्रेड इंग्लैंड
लंका प्रीमियर लीग श्रीलंका
बांग्लादेश प्रीमियर लीग बांग्लादेश
पाकिस्तान सुपर लीग पाकिस्तान
इंटरनेशनल लीग टी20 यूएई
मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका
सुपर स्मैश न्यूजीलैंड

 

अभी खेली जा रही ग्लोबल सुपर लीग

 

अभी ग्लोबल सुपर लीग के नाम से एक टी20 लीग खेली जा रही है जिसमें पांच अलग-अलग लीग्स की टीमें खेल रही हैं. इसके दो एडिशन हो चुके हैं. इस लीग में इंटरनेशनल लीग टी20, सीपीएल, बीपीएल, सुपर स्मैश और बिग बैश लीग की एक-एक टीम शामिल होती है.

मुंबई को चैंपियन बनाने वाले सूरमा का इंग्लैंड में बवाल, आठ छक्के उड़ाकर टीम को दिलाई तूफानी जीत, कप्तान ने ठोका विस्फोटक शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share