Champions Trophy 2025 को लेकर ICC ने किया बड़ा खेल, पाकिस्तान हो जाएगा गदगद, इस नए टूर्नामेंट का भी कर दिया ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन पर गहराते अंदेशे के बीच 13 नवंबर को एक बड़ा कदम उठाया. उसने इस टूर्नामेंट के लिए नई विजुअल आइडेंटिटी जारी की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में हुई थी.

Highlights:

पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान में होनी है.

बीसीसीआई के टीम भेजने से इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी मुश्किल में है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन पर गहराते अंदेशे के बीच 13 नवंबर को एक बड़ा कदम उठाया. उसने इस टूर्नामेंट के लिए नई विजुअल आइडेंटिटी जारी की. आईसीसी की ओर से जारी वीडियो में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान को ही बताया गया है. इससे इस देश से मेजबानी छीने जाने की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगता सा दिखता है. यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए राहत की बात होगी. वहीं आईसीसी ने महिला चैंपियंस ट्रॉफी से भी पर्दा उठाया. 2027 से इसका आगाज होने जा रहा है और पहला एडिशन श्रीलंका में खेला जाएगा. पुरुषों के 50 ओवर फॉर्मेट से इतर महिला चैंपियंस ट्रॉफी टी20 फॉर्मेट में होगी. 

आईसीसी की ओर से कहा गया कि पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद वापस आ रही है. आखिरी बार यह इंग्लैंड में खेली गई थी और तब पाकिस्तान विजेता बना था. अब पाकिस्तान में यह टूर्नामें फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को भेजे जाने से इनकार के बाद हंगामा मचा हुआ है. टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल यानी भारत के मुकाबले किसी और देश में कराने की मांग हो रही है. लेकिन पाकिस्तान बोर्ड इससे सहमत नहीं है. वह लगातार जोर दे रहा है कि सभी मैच उसकी धरती पर ही खेले जाएंगे. ऐसे में मामला फंस गया है. भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से इनकार किया है.

2027 से महिला चैंपियंस ट्रॉफी होगी शुरू

 

वहीं महिला चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 2027 से होगा. आईसीसी की ओर से पिछले दिनों महिला क्रिकेट के लिए जारी फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में सबसे पहले इसकी बात हुई थी. अब वीडियो जारी कर पुष्टि की गई है. श्रीलंका में यह टूर्नामेंट पहली बार खेला जाएगा. महिला चैंपियंस ट्रॉफी में कुल छह टीमें शामिल होंगी. आईसीसी ने बताया कि महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हरेक दो साल पर चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की जाएगी. अभी तक इस टूर्नामेंट में निरंतरता की कमी देखी गई है.

पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी पर सवालिया निशान

 

2017 से पहले पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में हुई थी. इससे पहले 2009 में आयोजन हुआ था. 1998 में आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी के रूप में इसका आगाज हुआ था. 2006 तक यह हरेक दो साल पर होती रही लेकिन फिर इसमें अंतराल आता गया. हालांकि 2027 में अभी भी यह चैंपियंस ट्रॉफी होना मुश्किल है क्योंकि उस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप होगा. कहा जा रहा है कि इसका अगला एडिशन 2029 में भारत में खेला जाएगा.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share