Champions Trophy: टीम इंडिया के आने से इनकार पर पाकिस्तान में अफरातफरी, भारत से कभी नहीं खेलने की गीदड़भभकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपनी सरकार से बातचीत शुरू कर दी है. उन्होंने यह कदम भारतीय टीम के नहीं आने को लेकर आईसीसी की तरफ लिखित सूचना मिलने के बाद उठाया है.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma, Babar Azam

India captain Rohit Sharma (left) and former Pakistan skipper Babar Azam in this frame.

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है.

पाकिस्तान को 1996 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपनी सरकार से बातचीत शुरू कर दी है. उन्होंने यह कदम भारतीय टीम के नहीं आने को लेकर आईसीसी की तरफ लिखित सूचना मिलने के बाद उठाया है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है. पाकिस्तान को 1996 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. लेकिन टीम इंडिया के इनकार के बाद मामला खटाई में पड़ गया है. पीसीबी ने 10 नवंबर को पुष्टि कर दी कि उसे आईसीसी की तरफ से भारत का जवाब मिल गया है. अब वह इस मामले में सरकार से बात करेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से लिखा है, मोहसिन नकवी जो कि खुद मंत्री हैं वे सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं और अब इस बात का इंतजार है कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ क्या निर्देश देते हैं. यह अस्वीकार्य है क्योंकि भारत ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना करते हुए कोई तार्किक कारण नहीं बताया. इस इवेंट की तैयारियां समय पर चल रही है और हमने आईसीसी को पहले ही आश्वस्त कर दिया था कि भारत समेत सभी टीमों को सबसे अच्छी सुरक्षा दी जाएगी. 

इस बीच पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं आती है तो भविष्य में उसके साथ कहीं पर कोई मैच नहीं खेलना चाहिए. उससे पूरी तरह से दूरी बना लेना चाहिए. इस बारे में सूत्र ने माना कि अगर ऐसा कठोर कदम अपनाया गया तो पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान उठाना होगा. 

IOC में भारत की शिकायत करेगा पाकिस्तान!

 


पाकिस्तान में ऐसी काफी अफवाहें हैं जिनमें कहा जा रहा है कि सरकार पीसीबी को भारत के साथ किसी भी आईसीसी या दूसरे इवेंट में खेलने से मना कर सकती है. ऐसा तब तक जारी रखा जाएगा जब तक कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी में शिकायत कर सकता है और 2036 ओलिंपिक मेजबानी की दावेदारी में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर सकता है.


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share