वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. साल 2021 सीजन के दौरान गेल पंजाब किंग्स के साथ थे. ऐसे में उन्होंने कहा कि इस फ्रेंचाइज ने उस दौरान मेरा अपमान किया था. गेल ने पंजाब किंग्स के साथ साल 2018 से लेकर 2021 तक कुल 4 सीजन खेले. 2021 सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई थी लेकिन कोरोना के चलते इसे मई 4 तक सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद 19 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई लेकिन गेल को ज्यादा मैच नहीं मिले. अंत में ये बात सामने आई की बबल फटीग के चलते गेल ने सीजन के बाकी मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जवाब नहीं, 19,969 दिन बाद वनडे क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, साउथ अफ्रीका को किया तबाह
मैं डिप्रेशन में था: गेल
इस बीच शुभांकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू के दौरान गेल ने कई अहम खुलासे किए और कहा कि, मेरा आईपीएल अचानक खत्म हो गया था और ये पंजाब किंग्स के साथ था. फ्रेंचाइज ने मेरा अपमान किया था. मुझे उस दौरान ऐसा लग रहा था कि मेरे साथ सही बर्ताव नहीं किया जा रहा है. फ्रेंचाइज के लिए मैंने इतना कुछ किया था और फिर अंत में उन्होंने मुझे एक सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि एक बच्चे की तरह बर्ताव किया. उस दौरान मुझे अपनी जिंदगी में पहली बार लगा कि मैं डिप्रेशन का शिकार हो रहा हूं. ऐसे में जब लोग डिप्रेशन के बारे में बात करते हैं तो मैं थोड़ बहुत समझ लेता हूं.
फ्रेंचाइज और कुंबले से मैं खुश नहीं था: गेल
गेल ने आगे कहा कि, मैंने अनिल कुंबले से भी बात की थी और फिर मुझे काफी हैरानी हुई ये जानकार की फ्रेंचाइज को कैसे मैनेज किया जा रहा है. उस दौरान मुझे लगा कि मेरे लिए पैसे नहीं बल्कि बल्कि मेरी मेंटल हेल्थ जरूरी है. मैंने अनिल कुंबले को फोन लगाया. मेरी उनसे डायरेक्ट बात हुई. उस दौरान मैंने साफ कहा कि मेरे लिए अब और मुश्किल हो रहा है और अब मैं छोड़ना चाहता हूं. मैं अंदर से पूरी तरह खत्म हो चुका था.
गेल ने बताया कि, मैं जब कुंबले से बात कर रहा था, तब मेरे आंखों से आंसू निकल रहे थे. मैं काफी दुखी था. मैं रोया, मैं अनिल से भी खुश नहीं था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि पूरी फ्रेंचाइज कैसे चल रही है. इसके बाद मैंने थैंक्यू बोल दिया. केएल राहुल उस दौरान मेरे कप्तान थे और उन्होंने मुझे कहा, किस, आप रुको, आप अगला मैच खेलोगे. फिर मैंने कहा कि, भाई थैंक्यू. मैंने ऑल द बेस्ट कहा. बैग पैक किया और वहां से चला गया.
बता दें कि साल 2018 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए गेल ने 11 मैचों में 368 रन बनाए. इसमें उन्होंने तीन फिफ्टी और एक शतक ठोका. इसके बाद अगले सीजन में उन्होंने 13 पारी में 490 रन बनाए. 2020 सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 288 रन ठोके. साल 2021 में उन्होंने 10 पारी में सिर्फ 193 रन बनाए.
ADVERTISEMENT