2025 साल अब खत्म होने वाला है और इस साल टेस्ट क्रिकेट में दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने कमाल के प्रदर्शन किए. इन शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीम चुनी है. इस टीम में दुनिया के अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है. ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने पूरे साल टेस्ट में सबसे ज्यादा प्रभावित किया. खास बात ये है कि ओपनिंग के लिए भारत के केएल राहुल को चुना गया. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. राहुल ने 19 पारियों में 813 रन बनाए तो हेड ने 21 पारियों में 817 रन ठोके. दोनों ने साल भर शानदार बल्लेबाजी की.
ADVERTISEMENT
ग्लेन फिलिप्स ने बदला बैटिंग का अंदाज, बीच मैच में बने लेफ्ट हैंडेड बैटर
गिल की एंट्री
मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड के जो रूट, भारत के शुभमन गिल और दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बवुमा को जगह मिली. बवुमा को इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने पूरे साल दक्षिण अफ्रीका के लिए कमाल किया और टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी दिलाया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया.
बवुमा हैं कप्तान
विकेटकीपर की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स केरी निभाएंगे. ऑलराउंडर के तौर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स टीम में हैं. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के साथ भारत के जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर को चुना गया. 12वें खिलाड़ी के रूप में भारत के रवींद्र जडेजा को रखा गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2025 की बेस्ट टेस्ट इलेवन इस तरह है: केएल राहुल, ट्रेविस हेड, जो रूट, शुभमन गिल, टेम्बा बवुमा (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, स्कॉट बोलैंड, साइमन हार्मर. 12वां खिलाड़ी – रवींद्र जडेजा.
भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का किया सफाया, 15 रन से जीता 5वां मैच
ADVERTISEMENT










