बंदूक की नोक पर क्रिकेटर्स के साथ हुई लूटपाट ने सनसनी मचा दी है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 के दौरान क्रिकेटर्स से देर रात लूटपाट का मामला सामने आया है. टूर्नामेंट कैरेबियन के अलग अलग द्वीपों पर खेला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेटर्स के साथ लूटपाट बारबाडोस में हुई हैं. 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 3:00 बजे के बाद एक हथियारबंद व्यक्ति ने क्रिकेटरों के पास पहुंच गया. घटनास्थल से एक बंदूक भी बरामद की गई है. एक क्रिकेटर के गले से चेन टूटी हुई थी.
ADVERTISEMENT
IND vs UAE, Asia Cup: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा लगातार 15 मैचों से चला आ रहा सूखा, दुबई के मैदान में सिक्के से दिखाया करिश्मा
बारबाडोस टुडे के अनुसार जिन क्रिकेटरों को निशाना बनाया गया, उनमें से दो सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के हैं. देर रात हुई इस लूटपाट में किसी वेस्टइंडीज क्रिकेटर को नहीं लूटा गया. बारबाडोस स्थित बारबाडोस रॉयल्स को इस द्वीप पर दो और मैच खेलने हैं. वे गुरुवार (11 सितंबर) को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से भिड़ेंगे. अगले दिन बारबाडोस का मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से होगा. वे अपना आखिरी लीग मैच 14 सितंबर को गयाना में गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेलेंगे.
संघर्ष कर रही है बारबाडोस की टीम
बारबाडोस रॉयल्स टूर्नामेंट में काफी संघर्ष कर रही है. पॉइंट टेबल में टीम सबसे निचले स्थान पर है. रोवमैन पॉवेल की अगुआई वाली इस टीम ने अब तक टूर्नामेंट में केवल एक ही जीत हासिल की है. सेंट लूसिया किंग्स 9 मैचों में से 5 जीत के साथ टॉप पर है. उनके खाते में +0.885 के नेट रन रेट पर 12 अंक हैं. ट्रिनबागो दूसरे स्थान पर है. उसने भी 12 अंक हासिल किए हैं. इन दोनों टीमों ने दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है.
लीग का दूसरा राउंड 16 सितंबर को होने वाले एलिमिनेटर के साथ शुरू होगा. इसके अगले दिन यानी 17 सितंबर को पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. एलिमिनेटर की विजेता टीम और पहले क्वालीफायर की हारने वाली टीम 19 सितंबर को दूसरे क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी. सीपीएल 2025 का फाइनल 21 सितंबर को होगा.
यूएई नहीं, बल्कि भारत को इस एक शख्स से है सबसे बड़ा खतरा, 2007 में बना चुका है धोनी एंड कंपनी को चैंपियन
ADVERTISEMENT