भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान टॉस को लेकर चला आ रहा सूखा समाप्त किया. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीता. इससे पहले भारत ने लगातार 15 इंटरनेशनल मैचों में टॉस गंवाया था. ऐसे में सूर्या ने लंबा इंतजार खत्म किया और भारत को टॉस जीतकर बॉलिंग या बैटिंग चुनने की सुविधा दी. भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करते हुए यूएई के सामने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.
सूर्या ने टॉस के लिए सिक्का उछाला था और यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने हेड कहा लेकिन टेल आया. इससे सूर्या और भारतीय खेमा काफी खुश हुआ. जनवरी 2025 के बाद यह पहला मौका था जब सिक्का भारत के पक्ष में गिरा. आखिरी बार ऐसा राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में हुआ था. इसके बाद लगातार 15 मैचों में टॉस गंवाए. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक टॉस गंवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. भारत के टॉस हारने का सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए चौथे टी20 से शुरू हुआ था. फिर आखिरी टी20 व तीन वनडे की सीरीज में भी टॉस नहीं जीता.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड दौरे पर नहीं जीता कोई टॉस
भारत ने बिना टॉस जीते रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसमें पांच मैच खेले गए थे. इंग्लैंड दौरे पर भारत ने पांच टेस्ट की सीरीज खेली और सभी में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स व ऑली पोप के पक्ष में गिरा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल खाली हाथ रहे. इस सीरीज को भारत ने 2-2 से बराबर कराया. दिलचस्प बात है कि भारत ने जिस आखिरी मैच में टॉस जीता था उसमें उसे हार मिली थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक टॉस हारने वाली टीमें
टीम | टॉस गंवाए | कब से कब तक | कप्तान |
भारत | 15 | 31 जनवरी 2025-4 अगस्त 2025 | रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल |
वेस्ट इंडीज | 12 | 2 फरवरी 1999-21 अप्रैल 1999 | जिम्मी एडम्स, ब्रायन लारा, कार्ल हूपर |
इंग्लैंड | 11 | 17 दिसंबर 2022-12 मार्च 2023 | जॉस बटलर, बेन स्टोक्स |
न्यूजीलैंड | 10 | 16 फरवरी 1972-7 जून 1973 | बेवन कॉन्गडॉन, ग्राहम डाउलिंग |
वनुआतु | 10 | 19 जुलाई 2023-21 अगस्त 2024 | जोशुआ रासु, रॉनाल्ड टारी |