न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. लेकिन इससे ठीक पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र चोटिल हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच 1, 3 और 4 अक्टूबर को ये मुकाबले होने हैं. ऐसे में सीरीज से ठीक पहले न्यूजीलैंड के लिए ये बुरी खबर है.
ADVERTISEMENT
तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ के जमकर लिए मजे
कैसे लगी चोट?
रचिन रवींद्र को ये चोट मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी. ये चोट उन्हें उस वक्त लगी जब वो फील्डिंग के दौरान बाउंड्री होर्डिंग से टकरा गए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनकी ये चोट ज्यादा गहरी न हो और वो जल्दी रिकवर हो जाएं.
क्या बोला न्यूजीलैंड क्रिकेट?
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने रचिन की चोट पर एक बयान जारी किया है और कहा है कि ऑलराउंडर ने मैदान पर ही कन्कशन टेस्ट पास कर लिया है. उनके चेहरे पर चोट आई है. ऐसे में हमारी मेडिकल टीम उनका ध्यान दे रही है. हालांकि अच्छी खबर यही है कि उन्होंने कन्कशन टेस्ट पास कर दिया है.
रचिन की चोट पर कप्तान का बयान
रचिन रवींद्र की चोट पर टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, उम्मीद की जा रही है कि वो 1 अक्टूबर को होने वाले मैच का हिस्सा बने. उनके चेहरे पर हल्का सा कट आया है. फिलहाल उनकी देखभाल की जा रही है. इतनी जल्दी उनकी रिकवरी को लेकर बताना मुश्किल है. हमें कल तक का इंतजार करेंगे. मैं फिलहाल कुछ भी कंफर्म नहीं कर सकता. ऐसे में देखना होगा कि उनकी रिकवरी कितनी तेज होती है.
पहले भी लग चुकी है चेहरे पर चोट
बता दें कि रचिन रवींद्र को इससे पहले भी चेहरे पर चोट लग चुकी है. ट्राई सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच मैच चल रहा था. ये मैच पाकिस्तान में खेला जा रहा था. ऐसे में रचिन लाहौर में ये मुकाबला खेल रहे थे. खराब फ्लडलाइट्स के चलते उन्हें ये चोट लगी थी जब गेंद को कैच के दौरान वो चूक गए थे. इस दौरान उनके माथे से खून आने लगा था और वो बाकी के मैचों से बाहर हो गए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स- वनडे वर्ल्ड कप विजेता लेजेंड अब कनाडा की टीम के लिए खेलेंगे
ADVERTISEMENT