न्यूजीलैंड का स्टार ख‍िलाड़ी शतक ठोकने के कुछ देर बाद सीरीज पर बाहर! जानें क्या है पूरा मामला

डेरिल मिचेल को अपने शतक के दौरान ग्रोइन में ख‍िंचाव आ गया, जिस वजह से वह दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

डेरिल मिचेल

Story Highlights:

डेरिल मिचेल ने पहले वनडे मैच में शतक लगाया.

शतक के दौरान मिचेल चोटिल हो गए.

न्यूज़ीलैंड ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की. कीवी टीम ने पहला मैच सात रन से जीता. पहले वनडे में कीवी टीम के लिए टॉप बल्लेबाज डेरिल मिचेल का प्रदर्शन शानदार रहा. मैच में दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल ने 118 गेंदों में 119 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा योगदान दिया. उनसे अगले मैच में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी, मगर उनका दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध है.

कुमार संगकारा पर फिर राजस्थान का भरोसा, IPL 2026 के लिए थमाया हेड कोच का जिम्मा

पहले वनडे में अपने शानदार शतक के दौरान मिचेल को ग्रोइन में खिंचाव आ गया, जिससे वनडे सीरीज के बाकी मैचों में उनका खेलना संदिग्ध हो गया है. क्रिकइंफो के अनुसार वह स्कैन के लिए क्राइस्टचर्च में ही रहेंगे.

दूसरे वनडे से बाहर

मिचेल जांघ में तकलीफ के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए नेपियर नहीं जा पाएंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि इसके बजाय वह क्राइस्टचर्च में अपने बाएं ग्रोइन का स्कैन कराएंगे, जिससे सीरीज के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता तय हो सकेगी. हेगले ओवल में वेस्ट इंडीज पर न्यूजीलैंड की सात रन की जीत में अपना 7वां वनडे शतक लगाते समय मिचेल को जांघ में तकलीफ हुई और वह दूसरी पारी के लिए मैदान पर नहीं लौटे.

हेनरी निकोल्स शामिल

वहीं इस बीच हेनरी निकोल्स को कवर के तौर पर टीम में वापस बुलाया गया है और वह सोमवार को नेपियर में टीम के साथ जुड़ेंगे. निकोल्स ने न्यूजीलैंड के लिए पिछल वनडे मैच इस साल अप्रैल में खेला था. इस बल्लेबाज ने फोर्ड ट्रॉफी में 76.50 की औसत से 306 रन बनाकर घरेलू रन-स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिसमें ओटागो और ऑकलैंड के खिलाफ पहले और तीसरे राउंड में लगातार दो शतक (117* और 138*) शामिल हैं.

न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 269 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम छह विकेट पर 262 रन ही बना सकी. डेरिल मिचेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

शुभमन गिल अगर गुवाहाटी टेस्ट से हुए बाहर तो किसे मिलेगा उनकी जगह मौका?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share