वर्ल्‍ड चैंपियन से लेकर वर्ल्‍ड कप की रनर अप कप्‍तान तक, WPL 2026 ऑक्‍शन से पहले दुनिया के ये धाकड़ खिलाड़ी टीम से रिलीज

वीमेंस प्रीमियर लीग मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्‍ट जारी कर दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दीप्ति शर्मा

Story Highlights:

27 नवंबर को वीमेंस प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्‍शन

फ्रेंचाइज ने रिटेंशन लिस्‍ट जारी की.

इस महीने के आखिरी सप्‍ताह वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन आयोजन होाग. 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाले इस ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्‍ट जारी कर दी है. भारतीय स्टार हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा को जहां उनकी टीमों ने रिटेन किया गया है, जबकि एलिसा हीली, मेग लैनिंग,अमेलिया केर, दीप्ति शर्मा समेत कई धाकड़ प्‍लेयर्स को उनकी फ्रेंचाइज ने रिलीज कर दिया है.

क्या हाई स्कोरिंग गोल्ड कोस्ट में बारिश करेगी परेशान? जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

वीमेंस प्रीमियर लीग के नियमों के अनुसार सभी फ्रेंचाइज ज्‍यादा से ज्‍यादा पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स ने RTM विकल्पों को चुना. 

मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली ने इस प्‍लेयर्स को किया रिलीज

मुंबई इंडियंस ने अमेलिया केर, कोल ट्रायलॉन को रिलीज कर चौंकाने वाला फैसला लिया. दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मांधना, एलिस पेरी, ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल को रिटेन किया, जबकि ऑक्‍शन के दौरान सोफी डिवाइन या रेणुका सिंह में से किसी एक को खरीदने के लिए राइट-टू-मैच (आरटीएम) का इस्‍तेमाल कर सकता है.

दीप्ति भी रिलीज 

यूपी वॉरियर्स ने वर्ल्‍ड कप 2025 की प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया. वॉरियर्स ने सिर्फ यंग प्‍लेयर श्वेता सेहरावत को बरकरार रखा, जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एलिसा हीली, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टन को रिलीज कर दिया. दीप्ति शर्मा वर्ल्‍ड कप 2025 में सबसे ज्‍यादा 22 विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. वह प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही. फाइनल में उन्होंने पांच विकेट लिए थे. 

वोल्‍वर्ट भी रिलीज 

गुजरात जायंट्स ने वर्ल्‍ड कप 2025 के उपविजेता टीम साउथ अफ्रीका की कप्‍तान लॉरा वोल्‍वर्ट और फोबे लिचफील्ड को रिलीज कर दिया है. लॉरा वर्ल्‍ड कप 2025 में सबसे ज्‍यादा 571 रन बनाने वाली बल्‍लेबाज थी. वही लिचफील्‍ड ने वर्ल्‍ड कप में सात मैचों में 304 रन बनाए थे.

WPL 2026: दीप्ति शर्मा टीम से रिलीज, मांधना-हरमनप्रीत पर भी बड़ा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share