BJP Lok Sabha List: इस दिग्गज खिलाड़ी को बीजेपी ने दिया लोकसभा टिकट, राजस्थान से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी ने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवार घोषित किए. इस लिस्ट में चूरू सीट से पैरा एथलीट देवेंद्र झाझड़िया को उतारा गया है.

Profile

Shakti Shekhawat

देवेंद्र झाझड़िया पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

देवेंद्र झाझड़िया पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

Highlights:

देवेंद्र झाझड़िया पैरा एथलीट हैं और दो बार पैरालिंपिक में मेडल जीत चुके हैं.

देवेंद्र झाझड़िया राजस्थान की चूरू सीट से बीजेपी की तरफ से लड़ेंगे.

भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया. इसके तहत 195 प्रत्याशियों की घोषणा की गई. बीजेपी की पहली लिस्ट में एक खिलाड़ी को जगह मिली है. राजस्थान की चूरू लोक सभा सीट से देवेंद्र झाझड़िया को मैदान में उतारा गया है. वे पहली बार चुनाव लड़ेंगे. झाझड़िया पैरा एथलीट हैं और जैवलिन थ्रो में भारत के लिए कई मेडल जीत चुके हैं. उन्हें सिटिंग एमपी राहुल कस्वां की जगह उतारा गया है. चूरू काफी समय से बीजेपी की कब्जे वाली सीट है. यहां पर 1999 से बीजेपी जीत रही है. इस दौरान पहले रामसिंह कस्वां और उनके बाद बेटे राहुल कस्वां सांसद रहे हैं.

 

42 साल के झाझड़िया चूरू जिले के ही रहने वाले हैं. आठ साल की उम्र में पेड़ पर चढ़ने के दौरान वे बिजली के तौर के संपर्क में आ गए थे. ऐसे में उनका बायां हाथ काटना पड़ा था. 1997 में वे खेलों से जुड़े. 2004 में उन्होंने एथेंस में हुए पैरालिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद 2016 में उन्होंने रियो पैरालिंपिक खेलों में दूसरी बार गोल्ड हासिल किया. 2020 में टोक्यो खेलों में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. इस तरह वह पैरालिंपिक खेलों में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी हैं जिनके नाम तीन मेडल हैं. झाझड़िया ने विश्व चैंपियनशिप 2013 में स्वर्ण पदक और 2015 में रजत पदक जीत रखा है. उन्होंने 2014 में एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक हासिल किया था.

 

झाझड़िया को उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन अवार्ड, खेल रत्न, पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे सम्मान दिए जा चुके हैं.

 

पैरालिंपिक कमिटी के अध्यक्ष के लिए दावेदार हैं झाझड़िया

 

झाझड़िया ने हाल ही में भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पर्चा भरा है. ये चुनाव 9 मार्च को होने हैं. झाझरिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इस बारे में कहा था,

मेरे चाहने वालों के प्रोत्साहन व पैरा खेलों और पैरा खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम करने के मकसद से मैंने भारतीय पैरालिंपिक समिति के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. मैं पिछले चार साल से पीसीआई में पैरा खिलाड़ियों का प्रतिनिधि रहा हूं लेकिन कई शुभचिंतक चाहते हैं कि मैं अब पीसीआई का नेतृत्व करूं. इसलिए मैंने सर्वोच्च पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की.

 

ये भी पढ़ें

आवेश खान ने टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद बरपाया कहर, ट्रिपल सेंचुरियन भारतीय की सेना को मामूली स्कोर पर समेटा
IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने टीम से बनाई दूरी, जानिए वजह
CSK के धुरंधरों के आगे तमिलनाडु का सरेंडर, टॉस की बहादुरी पड़ी भारी, टीम इंडिया से छुट्टी लेकर गए खिलाड़ी ने बचाई लाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share