डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीकी टी20 लीग SA20 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. 9 सितंबर को SA20 2026 ऑक्शन में प्रीटोरिया कैपिटल्स ने उन्हें 16.50 मिलियन रैंड यानी करीब 8.30 करोड़ रुपये की मोटी रकम में लिया. डेवाल्ड ब्रेविस को लेने के लिए कैपिटल्स, एमआई केप टाउन, जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स में मुकाबला हुआ. प्रीटोरिया के हेड कोच सौरव गांगुली ने ब्रेविस को लेने के लिए तिजोरी का मुंह खोल दिया और उन्हें लेकर ही माने.
ADVERTISEMENT
सुपर किंग्स ने सबसे पहले ब्रेविस के लिए बोली लगाई और पार्ल रॉयल्स को पछाड़ दिया था लेकिन जब कैपिटल्स बोली लगाने आई तो कड़ा मुकाबला करने के बाद उसे पीछे हटना पड़ा. ब्रेविस ने SA20 में सबसे महंगे खिलाड़ी का एडन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्हें इसी ऑक्शन में डरबन सुपर जायंट्स ने 14 मिलियन रैंड में लिया था.
डेवाल्स ब्रेविस पर SA20 में किस फ्रेंचाइज ने कैसे लगाई बोली
ब्रेविस की बेस प्राइस पांच लाख रैंड यानी 25 लाख रुपये थी. वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे. वे इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और धमाकेदार खेल के दम पर असर डालने में सफल रहे थे. इसी वजह से हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ब्रेविस के लिए बोली लगाई. वे पिछले सीजन में केप टाउन का हिस्सा थे. ऐसे में इस टीम ने भी बोली लगाई. लेकिन वह जल्द ही हट गई. इसके बाद सुपर किंग्स और रॉयल्स में मुकाबला हुआ. ये दोनों टीमें बोली की रकम को 10 मिलियन रैंड तक ले गईं.
कैपिटल्स ने कुल पर्स का आधा ब्रेविस पर खर्च किया
इसके बाद रॉयल्स ने हाथ खींच लिए. उसके जाने पर कैपिटल्स ने बोली लगाना शुरू किया. सुपर किंग्स ने भी मुकाबला किया. उसने 16.4 मिलियन रैंड पर आगे बोली लगाने से मना कर दिया. ऐसे में कैपिटल्स को ब्रेविस को लेने में सफलता मिली. उसने अपने कुल पर्स का 51.5 फीसदी पैसा ब्रेविस पर लगा दिया.
डेवाल्ड ब्रेविस के लिए मोटी बोली लगाने पर क्या बोले गांगुली
गांगुली ने ब्रेविस को लेने पर कहा कि वह काफी अच्छा खिलाड़ी है. पिछले एक साल में उसका खेल काफी आगे गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे सबने उसका खेल देखा. वह अब गेम चेंजर है. टीम के पास पहले से ही आंद्रे रसेल और शेरफान रदरफॉर्ड जैसे खिलाड़ी हैं. ब्रेविस के आने से मजबूती मिलेगी. वह स्पिन को काफी अच्छे से खेलता है. सब कुछ देखते हुए ही इतनी बड़ी रकम लगाई गई.
ADVERTISEMENT