ADVERTISEMENT
भारतीय क्रिकेट टीम में हालिया समय में दो खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो जब भी खेले हैं तब उसे हार नहीं मिली. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टेस्ट और शिवम दुबे टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए लकी साबित हुए हैं. इन दोनों के प्लेइंग इलेवन में रहने के दौरान टीम इंडिया हारी नहीं है. जुरेल ने अभी तक भारत के लिए सात टेस्ट खेले हैं और सातों में जीत मिली है. इस दौरा भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तक मैच खेले गए हैं. वहीं शिवम दुबे 2019 से अभी तक जिन भी टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए खेले उन सबमें जीत ही हासिल हुई. हालांकि दिलचस्प बात है कि दुबे ने करियर के जो दो पहले टी20 इंटरनेशनल खेले हैं उनमें हार मिली थी.
7000 से ज्यादा रन, 500 प्लस विकेट, टीम इंडिया में जगह नहीं, सेलेक्टर्स हैरान
जुरेल ने फरवरी 2024 में राजकोट में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उसमें टीम इंडिया को 434 रन से जीत मिली थी. इसके बाद भारत ने रांची में इंग्लैंड को पांच विकेट, धर्मशाला में पारी व 64 रन, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन, दी ओवल में इंग्लैंड को छह रन, अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज को पारी व 140 रन और दिल्ली में सात विकेट से हराया.
ध्रुव जुरेल ने लगातार टेस्ट जीतने में किसका रिकॉर्ड तोड़ा
जुरेल ने डेब्यू से के बाद से लगातार टेस्ट जीतने में भुवनेश्वर कुमार का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने लगातार छह टेस्ट जीते थे. उनके बाद विनोद कांबली, राजेश चौहान, करुण नायर के नाम है जिन्होंने लगातार चार टेस्ट जीते थे.
शिवम दुबे ने बनाया लगातार T20I जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं शिवम दुबे के रहते भारतीय टीम आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में 2019 में हारी थी. इसके बाद से जब से वह टी20 प्लेइंग इलेवन में रहे हैं तब भारतीय टीम हारी नहीं है. इस अवधि में उन्होंने भारत के लिए 36 मैच खेले हैं. इनमें से 34 जीते, एक का नतीजा नहीं निकला और एक बारिश के चलते टॉस के बाद रद्द हो गया. उनके लगातार 34 टी20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनके बाद युगांडा के पास्कल मुरुंगी का नाम आता है जिन्होंने 26 टी20 इंटरनेशनल लगातार जीते हैं. भारत के ही जसप्रीत बुमराह लगातार 23 टी20 इंटरनेशनल जीत चुके हैं.
टीम इंडिया से 18 महीने से बाहर, अब ठोका रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला शतक
ADVERTISEMENT