'मेरे और ऋषभ पंत के बीच...', ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के उपकप्तान को लेकर दिया विस्फोटक बयान

Dhruv Jurel : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऋषभ पंत को लेकर ध्रुव जुरेल ने कहा कि मेरा उनसे कोई कंपटीशन नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Dhruv Jurel, Rishabh Pant

ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत

Story Highlights:

ध्रुव जुरेल को पहले टेस्ट में मिलेगा खेलने का मौका

ध्रुव जुरेल ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल पूरी तरह से तैयार हैं. जुरेल को लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने कहा कि वह पहला टेस्ट खेलने को तैयार हैं. इस तरह जुरेल और ऋषभ पंत दोनों विकेटकीपर खेलते नजर आएंगे. जुरेल से जब पंत से कंपटीशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम दोनों के बीच कोई स्पर्धा नहीं है.

ध्रुव जुरेल ने क्या कहा ?

ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जियो हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कहा,

मेरे और ऋषभ पंत भाई के बीच कोई भी कंपटीशन नहीं है. हम दोनों भारत के लिए खेल रहे हैं और जो भी खिलाड़ी खेलेगा, उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ टीम को जीत दिलाना होगा. अगर वो खेलते हैं, तभी मैं खुश हूं और जब मैं खल रहा हूं तो भी मैं खुश हूं. हमारा पूरा फोकस सिर्फ टीम पर है.

ध्रुव जुरेल ने टेस्ट टीम इंडिया के लिए पिछले साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद से वह टेस्ट टीम इंडिया में ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौरपर पहली पसंद बने हुए हैं. जुरेल ने जियो हॉटस्टार पर अपने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए आगे कहा,

भारत के लिए डेब्यू करना मेरे लिए एक अद्भुत पल था. टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा बचपन का सपना था. पहली कैप मिलने पर ऐसा लगा जैसे मैं सातवें आसमान पर हूं. यह बहुत खास था.

ध्रुव जुरेल ने एक मैच में ठोके दो शतक

ऋषभ पंत जब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में चोटिल होकर बाहर हो गए थे तो उनकी जगह अभी तक ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते आ रहे थे. जुरेल ने हाल ही में इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा. जबकि साई सुदर्शन कुछ खास नहीं कर सके. यही कारण है कि पंत के साथ जुरेल भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

कोहली-रोहित पर बड़ी खबर, टीम इंडिया में जगह बचाए रखने के लिए खेलेंगे घरेलू वनडे!

हमारे लिए कोई माफी नहीं, हमसे रोबोट की...', पाक गेंदबाज की चौंकाने वाली बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share