दी हंड्रेड लीग 2025 में ओवल इन्विंसिबल्स के लिए खेल रहे साउथ अफ्रीका के डोनोवना फरेरा का जलवा है. इस बल्लेबाज ने फिनिशर की भूमिका को जबरदस्त तरीके से निभाया है. फरेरा ने ओवल को लगातार तीसरी बार खिताबी मुकाबले में अहम रोल अदा दिया. उन्होंने आठ मैच में केवल 69 गेंद खेली है और इनमें 245 की स्ट्राइक रेट से 169 रन कूट दिए. इस दौरान 17 छक्के और 10 चौके लगाए यानी 169 में से 142 रन बाउंड्री से बटोरे हैं. उन्हें ओवल ने 52 हजार पाउंड देकर अपने साथ जोड़ा था. अभी तक उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे वे एक गेंद खेलने के 89294 रुपये ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
'10 गेंद में 7 विकेट लिए होंगे', दलीप ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह को इस भारतीय गेंदबाज ने किया दंग
ओवल ने पिछले साल फरेरा को अपने साथ लिया था और तब से ही यह दांव कारगर रहा है. वे इस टीम के लिए हर चार गेंद में एक बाउंड्री लगा रहे हैं. वे साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. यहां उन्होंने नवीन उल हक की गेंदों पर दो ऐसे छक्के लगाए जो 100 मीटर से भी आगे जाकर गिरे थे. इस टीम के लिए उन्होंने 155.23 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए थे. फिर मेजर लीग क्रिकेट में टैक्सस सुपर किंग्स के लिए 213.79 की स्ट्राइक और 41.33 की औसत से 248 रन बनाए थे.
डोनोवान फरेरा ने अपनी बैटिंग पर क्या बताया
फरेरा का कहना है कि पिछले छह महीनों में उनका खेल अलग लेवल पर चला गया है. इसकी शुरुआत साउथ अफ्रीका टी20 लीग से हुई. फिर एमएलसी में बैटिंग बेहतर हुई और अब दी हंड्रेड में भी ऐसा ही है. चाहे पांच गेंद मिले या 20, उनका योगदान अहम रहा है. फरेरा के लिए दी हंड्रेड का पहला सीजन ज्यादा अच्छा नहीं था. तब सात पारियों में उन्होंने 122 रन बनाए थे. उनका कहना है कि अब वह यहां कि पिचेज और मैदानों को बेहतर तरीके से जानते हैं.
फरेरा क्रिकेट में चमकने से पहले खेलने के अलावा सेल्स का काम किया करते थे. जब साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट की टीम टाइटंस से वे रिलीज होते तब वह IXU नाम के ब्रैंड के लिए सेल्स का काम करते थे. बाद में उन्होंने खेल में सुधार किया. अब टाइटंस के साथ वह फुल टाइम जुड़े हुए हैं.
20 गेंद फेंकने के लिए 34 हजार किलोमीटर का सफर करेगा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानिए क्यों हो रहा है ऐसा
ADVERTISEMENT