Duleep Trophy 2025: नॉर्थ जोन के लिए बल्ले से आयुष बडोनी का कमाल, मोहम्मद शमी की शानदार वापसी, जानें कितने विकेट लिए

नॉर्थ जोन की ओर से आयुष बडोनी के 63 रन की बदौलत टीम ने 6 विकेट गंवा 308 रन बना लिए हैं. यहां मोहम्म्द शमी ने अच्छी गेंदबाजी की और 1 विकेट हासिल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद शमी और आयुष बडोनी

Story Highlights:

नॉर्थ जोन ने 6 विकेट गंवा 308 रन बना लिए हैं

आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 63 रन ठोके

दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन गुरुवार को ईस्ट जोन ने नॉर्थ जोन को 308 रन पर छह विकेट तक सीमित कर दिया. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अच्छी वापसी की और उनकी गेंदबाजी में भी लय दिखी. लेकिन वो सिर्फ एक ही विकेट ले पाए. वहीं युवा बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने 3 अहम विकेट लेकर नॉर्थ जोन को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई.

Duleep Trophy 2025: पाटीदार- मालेवार के शतकों की बदौलत सेंट्रल जोन ने पहले दिन ही पार किया 400 रनों का आंकड़ा, फेल रही नॉर्थ ईस्ट जोन की गेंदबाजी

शमी की वापसी

लगभग एक साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने वाले 34 साल के शमी शुरू में थोड़े असहज दिखे. उनकी पहली दो स्पेल (5-2-10-0 और 3-0-10-0) में वह अपनी लय में नहीं थे और यहां समय ले रहे थे. लेकिन दोपहर के बाद उनकी तीसरी स्पेल (4-2-9-0) में वह तेज और आक्रामक दिखे. उन्होंने बल्लेबाजों को ऑफ स्टंप के बाहर परेशान किया और कई बार गेंद को अंदर लाकर बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला. चौथी स्पेल में शमी ने साहिल लोत्रा को आउट कर पहला विकेट लिया, हालांकि इससे पहले कुणाल वाधवान (37) को 27 रन पर जीवनदान मिला था. शमी ने दिन में 17 ओवर फेंके (1/55), जो उनकी फिटनेस और वापसी के लिए पॉजिटिव संकेत है.

बडोनी की धांसू पारी

नॉर्थ जोन के मिडिल ऑर्डर बैटर आयुष बडोनी ने 60 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली. उनकी ड्राइव और आक्रामक शॉट्स देखने लायक थे. हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बडोनी ने लाल गेंद के साथ भी अपनी छाप छोड़ी. हालांकि, तेज गेंदबाज मुक्तार हुसैन की गेंद पर लेग साइड में कैच थमाकर वह आउट हो गए. नॉर्थ के अन्य बल्लेबाज शुभम खजुरिया (26), अंकित कुमार (30), यश ढुल (39) और निशांत सिंधु (47) ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके.

मनीषी ने दिखाया दम

21 साल के जमशेदपुर के स्पिनर मनीषी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने सटीक गेंदों के साथ बल्लेबाजों की गलतियों का फायदा उठाया और तीन अहम विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी ने नॉर्थ जोन को शुरू में तेजी से रन बनाने के बावजूद दबाव में रखा.

मुकेश कुमार की चोट की चिंता

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहले सेशन के बाद हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि, वह मिड सेशन में वापस लौटे, जिससे ईस्ट जोन ने राहत की सांस ली. नॉर्थ जोन ने पहले 34 ओवरों में 139 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट भी गंवाए.

ASIA CUP 2025: श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्पिनर की टीम में एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share