साउथ जोन को दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक चोट के चलते दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है और अब घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह टीम ने वैशाक के साथी कर्नाटक के 32 साल के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक को टीम में शामिल किया है. वैशाक मूल टीम का हिस्सा थे, लेकिन साउथ जोन के सीजन का पहला मैच खेलने से पहले ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.
ADVERTISEMENT
Women’s Cricket World Cup 2025 की प्राइज मनी का ऐलान, जानिए विजेता पर कितने करोड़ बरसेंगे
वैशाक इससे पहले आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन 2025 सीजन से पहले उन्होंने पंजाब किंग्स का दामन थाम लिया था. इस तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में साउथ जोन के पहले मैच से पहले अपनी मैच-तैयारी का आकलन करवाना पड़ा था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए, जो इस तेज गेंदबाज और टीम दोनों के लिए एक बड़ा झटका है.
23 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव
वासुकी कौशिक की बात करें तो उनके पास 23 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है, जिसमें 93 विकेट है. उन्होंने अपना पिछला फस्र्ट क्लास मैच इसी साल फरवरी में कर्नाटक के लिए खेला था.
सेमीफाइनल से पहले साउथ जोन के स्क्वॉड में काफी बदलाव हुए हैं. यहां तक कि कप्तानी में भी बदलाव हुआ. पहले हैदराबाद के तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान थे, मगर जिस दिन साउथ जोन अपना सेमीफाइनल खेलेगी, उसी दिन एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम को दुबई रवाना है और तिलक एशिया कप टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम की कमान सौपी गई. पहले सेमीफाइनल की बात करें तो साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन से होगा, जो 4 सितंबर से बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर होगा.
साउथ जोन टीम:
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, शेख रशीद, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, अंकित शर्मा, तनय त्यागराजन, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर और वासुकी कौशिक
इन टीमों के नाम है लगातार सबसे ज्यादा टी20 टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड, सबसे आगे एक पाकिस्तानी टीम
ADVERTISEMENT