वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड ने जारी किए कॉन्ट्रेक्ट, 9 सितारों की छुट्टी, स्टोक्स ने 1 साल के लिए किया साइन, देखिए पूरी लिस्ट

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बार 29 खिलाड़ियों को अलग-अलग सालों के कॉन्ट्रेक्ट दिए हैं. इससे पहले केवल एक साल का कॉन्ट्रेक्ट ही मिला करता था.

Profile

Shakti Shekhawat

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं.

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं.

Highlights:

ईसीबी का नया कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर से लागू होगा.रेहान अहमद, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, मैथ्यू पॉट्स और जॉश टंग ने पहली बार कॉन्ट्रेक्ट साइन किया

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट जारी कर दिए हैं. इसके तहत तीन ने तीन साल, 15 ने दो साल और आठ खिलाड़ियों ने एक साल का कॉन्ट्रेक्ट लिया है. तीन प्लेयर्स को डवलपमेंट कॉन्ट्रेक्ट मिले हैं. इसमें इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने केवल एक साल का कॉन्ट्रेक्ट लिया है. जेसन रॉय, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, फिल सॉल्ट, डेन लॉरेंस, डेविड विली, क्रेग ऑवर्टन, जेमी ऑवर्टन और ऑली स्टोन को जगह नहीं मिली है. रॉय का बाहर होना तय था क्योंकि वह आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइ़डर्स के साथ डील साइन करने वाले हैं. हालांकि वर्ल्ड कप खेल रहे विली को जगह न मिलना चौंकाने वाला है. जैक्स पिछले एक साल में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे और वर्ल्ड कप के बाद भी उनका सेलेक्शन तय है लेकिन वे भी बिना कॉन्ट्रेक्ट के हैं.

 

ईसीबी ने इस बार खिलाड़ियों को अलग-अलग सालों के कॉन्ट्रेक्ट दिए हैं. इससे पहले केवल एक साल का कॉन्ट्रेक्ट ही मिला करता था. उसकी ओर से दिए जाने वाले कॉन्ट्रेक्ट में पिछले एक साल के प्रदर्शन और भविष्य में लाल व सफेद गेंद क्रिकेट में खेलने की संभावनाओं को देखा जाता है. ईसीबी का नया कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर से लागू होगा. रेहान अहमद, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, मैथ्यू पॉट्स और जॉश टंग ऐसे नाम हैं जिन्होंने पहली बार कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. तीन तेज गेंदबाजों मैथ्यू फिशर, साकिब महमूद और जॉन टर्नर को डवलपमेंट कॉन्ट्रेक्ट मिला है. इसके तहत उन्हें अपनी काउंटी टीमों से मिलने वाले पैसे के बजाए ईसीबी से भी सैलरी मिलेगी.

 

 

इंग्लैंड सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की खास बातें

 

हैरी ब्रूक, जो रूट और मार्क वुड तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन साल की डील साइन की हैं. ब्रूक पिछले एक साल में तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. वहीं रूट ज्यादा टी20 लीग्स नहीं खेलते. इसके चलते उनका लंबा कॉन्ट्रेक्ट साइन करना स्वाभाविक था. वुड का ऐसा करना थोड़ा हैरतभरा है क्योंकि वह कई टी20 लीग्स में खेलते हैं और इनमें आईपीएल भी शामिल है. एक साल का कॉन्ट्रेक्ट लेने वाले खिलाड़ियों में जेम्स एंडरसन, मोईन अली और डाविड मलान के नाम आते हैं जो इंग्लैंड के तीन सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी भी हैं. एंडरसन तो 41 साल के हो चुके हैं. मलान को इस बार पूरे साल का कॉन्ट्रेक्ट मिला है.


इंग्लैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले खिलाड़ी

 

तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट

जो रूट, मार्क वुड, हैरी ब्रूक.

 

दो साल के कॉन्ट्रेक्ट
रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, बेन डकेट, लियम लिविंगस्टन, ऑली पोप, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, जॉस टंग, क्रिस वॉक्स.

 

एक साल के कॉन्ट्रेक्ट
मोईन अली, जेम्स एंडरसन, बेन फोक्स, जैक लीच, डाविड मलान, ऑली रॉबिनसन, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली.

 

इंग्लैंड डवलपमेंट कॉन्ट्रेक्ट

मैथ्यू फिशर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर.

 

ये भी पढ़ें

World Cup: भारतीय खिलाड़ियों को इस कारण से दिया जा रहा बेस्ट फील्डर का मेडल, एशिया कप में छुपी है दिलचस्प वजह

3 हार के बाद भी पाकिस्तान कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, बस इस टीम के नुकसान के लिए करनी होगी दुआ
जिस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, बाबर आजम ने अंत में उसी को दिया खास तोहफा, तस्वीर आई सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share