ईडन गार्डन्स पर खेले गए IND-SA टेस्ट मैच पिच को ICC ने दी रेटिंग, तीन दिन के भीतर खत्म हो गया था मुकाबला

ईडन गार्डन्स की पिच को आईसीसी ने रेटिंग दी है और इसे संतोषजनक बताया है. यही वही पिच है जिसपर भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मैच सिर्फ 3 दिन के भीतर खत्म हो गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत- साउथ अफ्रीका टेस्ट के दौरान बुमराह और बवुमा (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

ईडन गार्डन्स की पिच को रेटिंग मिली है

आईसीसी ने इसे संतोषजनक बताया है

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ईडन गार्डन्स की पिच को रेटिंग दी है. इस मैदान पर भारत- साउथ अफ्रीका का मुकाबला तीन दिन के भीतर खत्म हो गया था. ऐसे में आईसीसी ने इसे संतुष्ट बताया है. तीन दिन के भीतर जब मैच खत्म हुआ था तब सभी ने टेस्ट क्रिकेट और पिच पर सवाल उठाया था. पिच काफी ज्यादा टर्न कर रही थी जिसको लेकर विवाद हुआ था. ईडन गार्डन्स पिच की रेटिंग राहत देने वाली खबर है क्योंकि इसी दौरान एशेज की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को खराब रेटिंग मिली है और उसे आईसीसी ने अनसेटिस्फेक्ट्री बताया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने खेला बड़ा दांव, इस दिग्गज को दी अहम जिम्मेदारी

ईडन गार्डन्स की पिच पर पूर्व क्रिकेटरों ने उठाया था सवाल

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने ईडन गार्डन्स की पिच को सही नहीं बताया था. कोलकाता की पिच पर गेंद काफी ज्यादा टर्न हो रही थी. वहीं बाउंस भी अलग था. पहले दो दिनों के भीतर कुल 26 विकेट गिरे थे. सिर्फ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने फिफ्टी ठोकी थी.

पूर्व क्रिकेटर्स ने उठाए थे सवाल

साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे दिन 153 रन पर ढेर हो गई थी. भारत को इस तरह 123 रन का लक्ष्य मिला था. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई. भारतीय बैटर्स को सबसे ज्यादा तंग साइम हार्मर ने किया. उन्होंने 51 रन देकर 8 विकेट लिए और मैच खत्म कर दिया. लेकिन इसके बाद पिच को लेकर काफी सवाल उठे.

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस पिच को ‘बेकार और पूरी बकवास’ कहा था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे ‘भयानक’ बताया था.

इतनी आलोचना के बावजूद आईसीसी ने इस पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी. इसके उलट, चल रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच सिर्फ दो दिन में मैच खत्म करवा दी. उस पिच को आईसीसी ने ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी. मैच रेफरी जेफ क्रो ने कहा कि यह पिच बल्ले और गेंद के बीच बराबर का मुकाबला नहीं होने दे रही थी. इसमें गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिल रही थी और तेज के साथ स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों को आसानी से विकेट मिल रहे थे.

रिचर्डसन ने गुवाहाटी की पिच का भी मूल्यांकन किया, जो पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रही थी. उन्होंने उसे ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी. उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की और भारत पर 2-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप किया.

साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में इन दो टीमों ने जीता है सबसे कम अंतर से मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share