मैथ्यू ब्रीट्जके की 85 रन की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को पांच रन से हरा दिया है. इसी के साथ 20 से बढ़त बनाते हुए एक मैच पहले ही वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ 1998 के बाद से पहली बार इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है. इंग्लैंड ने पिछली बार 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल वनडे सीरीज जीती थी. पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 330 रन बनाए. एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप करके साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. रिकेल्टन 35 रन बनाकर आउट हुए और उनके बाद आए टेंबा बावुमा भी चार ही बना पाए. जिस वजह से साउथ अफ्रीका की रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी. एडेन मार्करम के रूप में मेहमान टीम को 93 रन पर तीसरा झटका लगा. मार्करम 49 रन पर आउट हुए.
ADVERTISEMENT
आईसीसी ट्रॉफी विनर ने 41 की उम्र में की संन्यास से वापसी, दो लाख की जनसंख्या वाले देश के लिए खेलने का लिया फैसला
तीन विकेट गिरने के बाद मैथ्यू ब्रीट्जके के ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 147 रन की पार्टनरशिप हुई. जोफ्रा आर्चर ने ब्रीट्जके को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. वह 77 गेंदासें में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए. उनके विकेट के बाद स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस और कॉर्बिन बॉश ने अहम योगदान देकर स्कोर को 50 ओवर में 330 रन तक पहुंचाया. स्टब्स ने 62 गेंदों में 58 रन, ब्रेविस ने 20 गेंदों में 42 रन और बॉश ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए. आर्चर ने 10 ओवर में 62 रन पर चार विकेट लिए.
आखिरी बॉल तक रोमांच
331 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर जैमी स्मिथ आउट हो गए. हालांकि इसके बेन डकेट और जो रूट ने मिलकर स्कोर को 66 रन तक पहुंचाया. डकेट 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रूट ने जैकब बेथेल के साथ मिलकर स्कोर को 143 रन तक पहुंचाया. बेथेल 40 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए. उनके विके के तुरंत बाद रूट भी 72 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड ने 24.5 ओवर में 147 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दि थे. इसके बाद हैरी ब्रूक ने जॉस बटलर के साथ जोड़ी बनाई और स्कोर को 216 रन तक पहुंचाया. कप्तान ब्रूक 40 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. बटलर को इसके बाद विल जैक्स का साथ मिला और स्कोर 256 रन तक पहुंचा. बटलर 51 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद ब्रायडन कार्स सात बनाकर आउट हो गए. विल जैक्स 39 रन पर पवेलियन लौटे.
इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट 46.5 ओवर में 290 रन तक गंवा दिए थे. यहां से इंग्लैंड की हार साफ नजर आने लगी थी, मगर फिर जोफ्रा आर्चर ने तूफानी बल्लेबाजी की और मुकाबले को रोमांचक बना दिया. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. आर्चर ने 14 गेंदों में नॉटआउट 27 रन उड़ाए, मगर वह आखिरी गेंद पर छक्का लगाने से चूक गए, जिससे इंग्लैंड की टीम टार्गेट से पांच रन दूर रह गई. 50 ओवर में इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 325 रन बनाए.नांद्रे बर्गर ने 10 ओवर में 63 रन पर तीन विकेट लिए.
एन श्रीनिवासन बने CSK के चेयरमैन! सालों बाद हुई क्रिकेट प्रशासन में वापसी, BCCI के पूर्व अध्यक्ष को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT