इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज ना जीत पाने के बाद टेस्ट क्रिकेट से अचानक ब्रेक लेकर हर किसी को चौंका दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे जेमी ओवरटन ने रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी. ओवरटन ने एक सितंबर को रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का ऐलान किया. 2022 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ओवरटन ने अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं. भारत के खिलाफ ओवल में खेला गया टेस्ट मैच उनका पिछला रेड बॉल मैच था, जिसमें इंग्लैंड को छह रन से हार का सामना करना पड़ा था. ओवल टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 2 विकेट लिए थे और नौ रन बनाए.
ADVERTISEMENT
इन टीमों के नाम है लगातार सबसे ज्यादा टी20 टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड, सबसे आगे एक पाकिस्तानी टीम
ओवरटन का फर्स्ट क्लास करियर 2012 में सरे के साथ शुरू हुआ था. उन्होंने 21.51 की औसत से 2410 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 99 मैचों में 31.66 की औसत से 239 विकेट लिए हैं. ओवरटन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा-
काफी सोच-विचार के बाद मैंने रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फ़ैसला किया है. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैचों सहित 99 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. रेड बॉल वाले फर्स्ट क्लास क्रिकेट ने मेरे पेशेवर करियर की नींव रखी है और अब तक मुझे खेल में मिले हर अवसर का द्वार रहा है. यहीं से मैंने खेल सीखा और इसने मेरे लक्ष्यों और सपनों को बढ़ावा दिया है जिन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक प्रेरित किया है.
उन्होंने आगे लिखा-
हालांकि मेरे करियर के इस पड़ाव पर 12 महीने के कैलेंडर में क्रिकेट की मांगों के साथ हर स्तर पर सभी फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना, शारीरिक और मानसिक रूप से अब संभव नहीं है. आगे मेरा ध्यान सफ़ेद गेंद क्रिकेट पर रहेगा और मैं जब तक संभव हो, उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कोशिश जारी रखूंगा.
ओवरटन को एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के लिए दावेदार माना जा रहा था, मगर अब उनके इस फैसले के बाद सेलेक्टर्स को भी अपनी प्लानिंग में बदलाव करना पड़ सकता है.
Women’s Cricket World Cup 2025 की प्राइज मनी का ऐलान, जानिए विजेता पर कितने करोड़ बरसेंगे
ADVERTISEMENT