IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर! भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से कप्तान बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अभी 2-1 से आगे है. इंग्लैंड ने नियमित कप्तान के बिना भारत को तीसरे मुकाबले में पांच रन से हराकर सीरीज जिंदा रखी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England's Nat Sciver-Brunt in this frame

England's Nat Sciver-Brunt in this frame

Story Highlights:

इंग्लैंड की कप्तान को ग्रोइन इंजरी के चलते भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा.

इस इंजरी ने उन्हें पहले तीसरे मैच से बाहर किया था. अब पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगी.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच इंग्लैंड को झटका लगा है. मेजबान टीम की कप्तान नेट सिवर ब्रंट टी20 सीरीज से बाहर हो गई. ग्रोइन इंजरी के चलते वह आगे नहीं खेल पाएंगी. इसी वजह से वह तीसरे टी20 मुकाबले में भी नहीं खेली थी. पांच मैचों की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है. इंग्लैंड ने तीसरा मैच सिवर ब्रंट के बिना जीता था. अब टैमी ब्यूमॉन्ट इंग्लिश टीम की कप्तानी संभाल रही है. उन्होंने ही तीसरे मैच में नेतृत्व किया था. सिवर ब्रंट की जगह माया बूशियर को शामिल किया गया था.

IND vs ENG: डंकले और डैनी व्याट की फिफ्टी के दम पर इंग्‍लैंड ने पांच रन से जीता तीसरा T20 मैच, भारत का सीरीज पर कब्‍जा जमाने का बढ़ा इंतजार

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि 9 जुलाई को ऑल्ड ट्रेफर्ड और 12 जुलाई को एजबेस्टन में खेले जाने वाले आखिरी दो टी20 मैचों में सिवर ब्रंट नहीं खेल पाएंगी. उनके वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. यह सीरीज 16 जुलाई से शुरू होगी और पहला मुकाबला साउथैंप्टन में होगा. दूसरा वनडे 19 जुलाई को लॉर्ड्स और 22 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में तीसरा व आखिरी मैच होगा.

इंग्लैंड ने भारत से जीता तीसरा टी20 मुकाबला

 

इंग्लिश टीम ने तीसरे टी20 मैच में भारत को पांच रन से मात दी. ओपनर सॉफिया डंकली (53 गेंद में 75) और डैनी वायट हॉज (42 गेंद में 66) ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की. लेकिन अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लिश टीम को 171 रन पर रोक दिया. भारत ने भी अच्छा आगाज किया था. स्मृति मांधना (49 गेंद में 56) और शेफाली वर्मा (25 गेंद में 47) ने 85 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन मिडिल ओवर्स में टीम राह भटक गई और आखिर में पांच रन से हार गई. लॉरेन फिलर ने दो विकेट लिए तो सॉफी एकलेस्टन ने एक शिकार किया. 

भारत ने ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टी20 97 रन से जीता था जबकि ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे मुकाबले में 24 रन से जीत मिली.

संजू सैमसन बने केरल क्रिकेट लीग ऑक्‍शन के सबसे महंगे खिलाड़ी, भारतीय विकेटकीपर के लिए इस टीम ने अपना आधा से ज्‍यादा पर्स किया खाली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share