इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष टीम के लिए नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया. इस बार कुल 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें 14 को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट, 12 को एक साल का और 4 को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. खास बात ये है कि 6 खिलाड़ी पहली बार इस लिस्ट में आए हैं.
ADVERTISEMENT
Asia Cup के बाद ICC का कड़ा फैसला, हारिस रऊफ पर लगा बैन
पहली बार कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी
सोनी बेकर, जैकब बेथेल, लियाम डॉसन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन और ल्यूक वुड , ये छह नाम नए हैं. इनमें से कुछ तो पहले ही इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं, लेकिन अब बोर्ड ने उन्हें लंबे समय के लिए बांध लिया है.
दो साल वाले कॉन्ट्रैक्ट (30 सितंबर 2027 तक)
जोफ्रा आर्चर (ससेक्स)
गस एटकिंसन (सर्रे)
जैकब बेथेल (वार्विकशर)
हैरी ब्रूक (यॉर्कशार)
जोस बटलर (लंकाशर)
ब्राइडन कार्स (डरहम)
सैम करन (सर्रे)
बेन डकेट (नॉटिंघमशर)
विल जैक्स (सर्रे)
आदिल रशीद (यॉर्कशर)
जो रूट (यॉर्कशर)
जेमी स्मिथ (सर्रे)
बेन स्टोक्स (डरहम)
जोश टंग (नॉटिंघमशर)
एक साल वाले कॉन्ट्रैक्ट (30 सितंबर 2026 तक)
रेहान अहमद (लेस्टरशर)
सोनी बेकर (हैम्पशर)
शोएब बशीर (सॉमरसेट)
जैक क्रॉली (केंट)
लियाम डॉसन (हैम्पशर)
साकिब महमूद (लंकाशर)
जेमी ओवरटन (सर्रे)
ओली पोप (सर्रे)
मैथ्यू पॉट्स (डरहम)
फिल सॉल्ट (लंकाशर)
मार्क वुड (डरहम)
ल्यूक वुड (लंकाशर)
बता दें कि, ये खिलाड़ी अभी एक सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. अगले साल परफॉर्मेंस के आधार पर इन्हें बढ़ाया जा सकता है.
डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट में नए नाम
ईसीबी ने तीन नए युवा खिलाड़ियों को डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट दिया है. इसमें एडी जैक, टॉम लॉस और मिचेल स्टेनली. बोर्ड का मकसद है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी सीनियर टीम के लिए तैयार रहें.
ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने बताया कि दो साल का कॉन्ट्रैक्ट उन खिलाड़ियों को दिया गया है जो टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों खेलते हैं. इससे वर्कलोड कंट्रोल रहेगा और परफॉर्मेंस भी बनी रहेगी. रॉब की ने कहा, “हमारे पास इंग्लैंड में गजब की टैलेंट है. ये लिस्ट उसी ताकत को दिखाती है.”
बनाने थे सिर्फ 7 रन, वैभव सूर्यवंशी के हाथ से फिसला 37 साल पुराना रणजी रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT










