इंग्लैंड का ODI में बहुत बुरा हाल, 2023 वर्ल्ड कप के बाद से 6 में से 5 सीरीज हारा, 2 साल में 31 में से 21 वनडे गंवाए

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2019 में ऑएन मॉर्गन की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता लेकिन उसके बाद ही वह संघर्ष कर रही है. 2023 वर्ल्ड कप में टीम केवल तीन मैच जीत सकी थी. उसके बाद से तो हाल ज्यादा खराब हो गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England Cricket Team

इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी (Photo: PA Photos/Getty Images)

Story Highlights:

इंग्लैंड ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से केवल वेस्ट इंडीज के सामने वनडे सीरीज जीती.

इंग्लैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में अभी निचले दर्जे की टीमों में शुमार है.

इंग्लैंड को साल 2025 की शुरुआत में भारत से 3-0 का सफाया झेलना पड़ा था.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम वनडे फॉर्मेट में इस समय बहुत बुरे हाल से गुजर रही है. हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली टीम 2023 वर्ल्ड के बाद से छह में से पांच वनडे सीरीज गंवा चुकी है. इस अवधि में उसने 31 वनडे खेले हैं और इनमें से 21 में हार का मुंह देखना पड़ा. अक्टूबर 2023 से लेकर सितंबर 2025 के दौरान इंग्लैंड मजबूत टीमों में केवल ऑस्ट्रेलिया को हरा सकी है और वह भी तब जब वर्ल्ड चैंपियन टीम पूरी ताकत से नहीं खेल रही थी. इसके अलावा बाकी टीमों में उसे वेस्ट इंडीज, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और पाकिस्तान पर ही जीत मिली है. इनमें भी 10 में से पांच जीत तो विंडीज टीम के सामने आई.

Duleep Trophy: टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह लेने वाला दोहरे शतक से चूका, नीतीश रेड्डी के साथी ने कराया रन आउट, झेलना पड़ा गुस्सा

इंग्लैंड को वनडे में ताजा हार साउथ अफ्रीका के सामने मिली. टेम्बा बवुमा की टीम ने 4 सितंबर को पांच रन से जीत हासिल की और तीन वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. 27 साल में इंग्लैंड की धरती पर साउथ अफ्रीका की यह पहली वनडे सीरीज जीत है. वहीं इंग्लिश टीम को 2017 से ही साउथ अफ्रीका के सामने वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है. साउथ अफ्रीका के सामने इंग्लैंड ने अपने पिछले चारों मैच गंवाए हैं. इसके तहत 2023 में वर्ल्ड कप में 229 रन, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सात विकेट और वर्तमान सीरीज के पहले वनडे में सात विकेट से हार मिली है.

इंग्लैंड को साल 2025 में 11 में से 8 वनडे में मिली हार

 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद से इंग्लिश टीम का वनडे में जीत प्रतिशत केवल बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से ही बेहतर है. साल 2025 में उसने अभी तक 11 वनडे खेले हैं और इनमें से केवल तीन जीत मिली है. ये तीनों जीत वेस्ट इंडीज के सामने हासिल हुई. इस दौरान उसे भारत से 3-0, चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच और अब साउथ अफ्रीका से दोनों वनडे में हार झेलनी पड़ी. साल 2024 में इंग्लिश टीम ने आठ वनडे खेले थे और तीन में जीत मिली थी. इस दौरान दो मैच ऑस्ट्रेलिया और एक वेस्ट इंडीज से जीता. हालांकि इन दोनों ही टीमों के सामने सीरीज गंवा दी थी.

इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 में जीत सका 3 मैच

 

साल 2023 में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप और इसके बाद कुल 12 वनडे खेले. इनमें चार में जीत मिली थी. इनमें से तीन वर्ल्ड कप में बांग्लादेश, नीदरलैंड्स व पाकिस्तान के सामने थी. एक जीत वेस्ट इंडीज से द्विपक्षीय सीरीज में मिली लेकिन सीरीज गंवा दी.

Team India Sponsor: बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्पॉन्सर के लिए महंगी की कीमत, Dream11 की डील से इतने करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share