बड़ी खबर: क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान, भारत के खिलाफ टूटे कंधे के साथ की थी बैटिंग

इंग्लैंड के स्टार पेसर क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वोक्स ने भारत के खिलाफ टूट कंधे के साथ बैटिंग की थी जिसे देख पूरी दुनिया ने उन्हें सलाम किया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान रन लेते क्रिस वोक्स

Story Highlights:

क्रिस वोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं

क्रिस वोक्स मैदान पर अपने जज्बे के लिए जाने जाते हैं

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 साल के वोक्स ने 2013 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के बाद 217 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया. क्रिस वोक्स ने 15 साल तक इंग्लैंड के लिए खेला. वोक्स ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था.

भारतीय गेंदबाज ने सुबह उठते ही PCB चीफ मोहसिन नकवी को किया ट्रोल

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन

वोक्स ने 2019 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को आईसीसी पुरुष विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, 2022 में मेलबर्न में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप जीता, जिसमें वोक्स भी विजेता टीम का हिस्सा थे.

टेस्ट और वनडे में उपलब्धियां

वोक्स ने 62 टेस्ट मैचों में 192 विकेट लिए और पांच बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. 2018 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ उन्होंने टेस्ट शतक भी बनाया था. 122 वनडे मैचों में उन्होंने 173 विकेट और 33 टी20 मैचों में 31 विकेट हासिल किए.

क्रिस वोक्स ने क्यों ली रिटायरमेंट?

क्रिस वोक्स ने इसलिए रिटायरमेंट ली क्योंकि वो चोटिल थे और उन्हें रिकवरी में काफी मुश्किलें आ रहीं थी. इसके अलावा उन्हें एशेज सीरीज में भी नहीं चुना गया था. वहीं टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने साफ कह दिया था कि वो वोक्स को भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा नहीं मानते हैं.

वोक्स का भावुक बयान

संन्यास की घोषणा करते हुए वोक्स ने कहा, "समय आ गया है, और मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. बचपन में मैं बगीचे में खेलते हुए इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना देखता था. मुझे खुशी है कि मैंने अपने सपनों को जीया. इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, थ्री लायंस पहनना और पिछले 15 सालों में साथियों के साथ मैदान शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात है."

ईसीबी ने की तारीफ

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा, "इस गर्मी में क्रिस का चोटिल होना, हाथ में स्लिंग के साथ टेस्ट मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी करने उतरना दिखाता है कि उन्हें अपने देश के लिए खेलने और एक बेहतरीन साथी बनने की कितनी फिक्र थी. वह मैदान के बाहर जेंटलमैन और मैदान पर टैलेंटेड खिलाड़ी थी. 2019 विश्व कप में नई गेंद से उनकी शानदार गेंदबाजी, 2022 टी20 विश्व कप की जीत, और 2023 एशेज में सीरीज बदलने वाला प्रदर्शन उनकी खास यादें हैं. हम उनके 14 साल के योगदान के लिए आभारी हैं."

अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 का प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बनने पर कौनसी कार मिली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share