पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हर क्रिकेट प्रेमी की पहली पसंद हैं और उनकी लोकप्रियता का कारण कोई और नहीं बल्कि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी है. इस महान बल्लेबाज ने 16 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने खुलासा किया कि वह अपने करियर में कोहली के जरिए किए गए प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं जुरेल ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 90 के टॉप स्कोर के साथ 190 रन बनाए. उन्होंने भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान दो टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने छह रन बनाए. उन्होंने कहा कि वह कोहली की तरह ही क्रिकेट में अपना दबदबा बनाना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
विराट की तरह बनना चाहता हूं: जुरेल
स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जुरेल ने कहा कि, "मैं हमेशा सीखने की कोशिश करता हूं क्योंकि वह क्रिकेट के दिग्गज हैं. इसलिए मैं हमेशा सोचता हूं कि उनके जैसा कैसा बनना है और वो पर्दे के पीछे क्या क्या करते हैं. मैं हमेशा नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहता हूं. इसलिए जब भी मैंने उनसे बात की है मैंने हमेशा क्रिकेट से जुड़ी बात की है. अगर आप विराट कोहली के आसपास रहते हैं तो आप उनकी मौजूदगी को अलग तरीके से महसूस करते हैं.
ध्रुव जुरेल ने आगे कहा कि जब हम अच्छा महसूस करते हैं तो हम ये भी सोचते हैं कि लोग हमारे पास आएं और हमसे पूछें. ऐसे में विराट की यही कमाया है कि लोग उनके पास आतके हैं. उन्होंने भारत के लिए 16 साल तक खेला है और कमाल दिखाया है. ऐसे में उनका सफर आपको मोटिवेट करता है. मैं भी यही करना चाहता हूं और उनके जैसा बनना चाहता हूं.
बता दें कि जुरेल ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने रोहित को लेकर भी बात की और कहा कि हर खिलाड़ी के साथ वो काफी चिल रहते हैं. वो सबसे बात करते हैं. उनके लिए कोई जूनियर या सीनियर नहीं. वो काफी कैजुअल तरीके से बात करते हैं. आप उनकी मदद के लिए उनके पास जा सकते हो. उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं होती. वो आपको आरामदायक महसूस करवाते हैं.
बता दें कि जुरेल अब यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस की तरफ से मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे जहां पहला मैच 26 अगस्त को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का टी20 मैच में बवाल, गेंदबाजों के सामने दिखाई अपनी क्लास, फिर भी हार गई टीम, VIDEO
IND vs AUS: भारत को हराने के लिए उतावला है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी