इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी एक कठिन परीक्षा रही. गंभीर पर टीम चयन और पूरी सीरीज में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को बेंच पर बैठाने के लिए सवाल उठाए गए थे. हालांकि शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया के सीरीज ड्रॉ कराने के बाद उनकी तारीफ भी हुई. अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने गंभीर का सपोर्ट किया. गंभीर ने ही नवदीप की प्रतिभा को पहचाना था और उन्हें दिल्ली रणजी टीम में जगह दिलाई. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम को एकजुट करने के लिए भारतीय हेड कोच को समय चाहिए था और अब नतीजे सबके सामने हैं.
ADVERTISEMENT
'दुर्भाग्य है कि हमारे अपने खिलाड़ी...', रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पर सुनील गावस्कर का अपमान करने का आरोप
इंडिया टुडे से बातचीत में नवदीप ने कहा-
जब मैं घरेलू क्रिकेट में उनके नेतृत्व में खेला करता था, तब भी उनकी कप्तानी अलग थी और अब एक कोच के रूप में. हालांकि कुछ लोगों को संदेह था कि क्या वह सफल होंगे. खासकर एक या दो मैच हारने के बाद. परिणाम सबके सामने हैं. जब कोई नया खिलाड़ी टीम में आता है, तो उसे टीम में शामिल करना और उसे टीम के साथ तालमेल बिठाने में मदद करना बहुत अहम होता है. अगर एक मैच भी रद्द हो जाता है तो वह भी प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन उनकी कोचिंग में आप देख सकते हैं कि हमने किस तरह के परिणाम हासिल किए हैं. वे खुद ही सब कुछ बयां करते हैं.
नवदीप सैनी साल 2021 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए दो टेस् में चार विकेट, 8 वनडे में छह विकेट और 11 टी20 मैच में 13 विकेट लिए हैं. वह टीम इंडिया और आईपीएल दोनों में वापसी की कोशिश कर रहे हैं और इस कोशिश में उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डीपीएल 2025) में अपना पूरा जोर लगा दिया है. चोट और खराब प्रदर्शन के चलते नवदीप को आईपीएल 2025 के लिए कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला था.
शुभमन गिल को Asia Cup 2025 टीम में शामिल करने के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर, बोले-वह अचानक कहां से आ गए, वो तो...
ADVERTISEMENT