न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 मैच में 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 18.4 में 91 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड को टिम सीफर्ट और फिन एलन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 53 रन की पार्टनरशिप हुई. अबरार अहमद ने सीफर्ट को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. 53 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा. सीफर्ट ने 29 गेंदों में 44 रन बनाए.इसके बाद फिन एलन को टिम रॉबिनसन का साथ मिला. दोनों टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए. रॉबिनसन के बल्ले से विनिंग रन निकले. इस मुकाबले में जब न्यूजीलैंड जीत से महज दो रन दूर थी, उसी वक्त अंपायर ने ऐसा फैसला लिया, जिसे देखकर फिन एलन समेत हर कोई हैरान रह गया.
अंपायर ने ड्रिंक्स ब्रेक का किया इशारा
फिन एलन ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया और इस चौके के बाद न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी, मगर तभी अंपायर ने ड्रिंक्स ब्रेक का इशारा कर दिया. अंपायर के इस फैसले से कीवी बल्लेबाज फिन एलन हैरान भी नजर आए, क्योंकि कीवी टीम को जीत के लिए महज दो रन और चाहिए थे. इस ब्रेक के कारण न्यूजीलैंड को जीत के लिए कुछ मिनट का और इंतजार करना पड़ा.
हालांकि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अबरार अहमद की गेंद पर रॉबिनसन ने दो रन जोड़कर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. फिन एलन 17 गेंदों पर 29 रन और टिम रॉबिनसन 15 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: