148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, स्कॉटलैंड के खिलाफ कनाडा के ओपनर्स ने ये क्या कर दिया

स्कॉटलैंड और कनाडा के बीच मुकाबले में कनाडा के ओपनिंग बैटर्स पारी की पहली दो गेंदों पर ही चलते बने. 148 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कनाडा और स्कॉटलैंड

Story Highlights:

स्कॉटलैंड के खिलाफ कनाडा के बैटर्स ने बेहद खराब रिकॉर्ड बनाया

कनाडा के दोनों ओपनिंग बैटर्स बिना खाता खोले आउट हो गए

कनाडा और स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीमें रविवार को आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जो पहले कभी नहीं देखा गया. कनाडा की पारी की शुरुआत में ही दोनों सलामी बल्लेबाज, अली नदीम और युवराज समरा, पहली दो गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. यह पहली बार है जब किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज पहली दो गेंदों पर पवेलियन लौटे.

अमित मिश्रा ने बताया अपने क्रिकेट करियर का सबसे यादगार लम्हा, कहा- जब ये खिलाड़ी चोटिल हुआ तब...

स्कॉटलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रैड करी ने पहली ही गेंद पर अली नदीम को आउट कर दिया. नदीम का शॉट मार्क वॉट ने पहली स्लिप पर आसानी से कैच कर लिया. दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए युवराज समरा का भाग्य भी खराब रहा. परगट सिंह ने दूसरी गेंद को सीधा गेंदबाज की ओर मारा, जिसे ब्रैड करी ने हल्के से छुआ और गेंद सीधे स्टंप्स पर लगी. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े समरा अपनी क्रीज से थोड़ा आगे थे और वापस नहीं लौट पाए. इस तरह समरा बिना गेंद खेले रन आउट हो गए.

स्कॉटलैंड ने कनाडा को दी करारी शिकस्त

ब्रैड करी ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और कनाडा के बैटर्स को पूरी तरह बैकफुट पर कर दिया. उन्होंने अपने पहले स्पेल में तीन विकेट लिए और समरा के रन आउट में भी भूमिका निभाई. कनाडा की टीम 18 रन पर 5 विकेट और 32 रन पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. ऐसा लग रहा था कि उनकी पारी 50 रन से पहले सिमट जाएगी. लेकिन, विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा ने 60 रन की शानदार पारी खेली और निचले क्रम के बल्लेबाजों का साथ मिलने पर कनाडा ने 184 रन बनाए.

हालांकि, यह स्कोर स्कॉटलैंड के लिए काफी नहीं था. स्कॉटलैंड ने 41.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. जॉर्ज मुंसी ने नाबाद 84 रन बनाए, जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन ने 64 रन का योगदान दिया. इस जीत के साथ स्कॉटलैंड ने कनाडा को इस कम स्कोर वाले मुकाबले में आसानी से हरा दिया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share