इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को बताया घटिया, बोले- ऋषभ पंत ने एक पैर पर खड़े होकर जो रन बनाए, टीम ने...

India vs England series 2025: भारत की 358 रन की पहली पारी के जवाब में इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 225 रन बना लिए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने पहली पारी में फिफ्टी लगाई थी.

भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद भारत के गेंदबाज़ी प्रदर्शन और रणनीतिक फैसलों की तीखी आलोचना की है. ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के बावजूद मेहमान टीम अपनी रणनीतियों को लागू करने में नाकाम रही. पंत पहले दिन पैर की अंगुली में चोट के कारण 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, जिसके बाद उन्‍होंने दूसरे दिन क्रीज पर वापसी की और दर्द से जूझते हुए 75 गेंदों पर 54 रनों की जुझारू पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत भारत ने 358 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग करने आएंगे या नहीं ? शार्दुल ठाकुर ने दी बड़ी अपडेट

हालांकि भारतीय अटैक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. लाइन और अनुशासन की कमी के कारण इंग्लैंड हावी हो गया. हुसैन ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह नए खिलाड़ी अंशुल कंबोज को नई गेंद सौंपने के टीम के फैसले की आलोचना की. उन्‍होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा-

हालात थोड़े बदले हैं, लेकिन उन्होंने बहुत खराब गेंदबाजी की. ओवरहेड कंबोज की स्थिति बदलने से आप विकेट के दोनों तरफ गेंदबाजी नहीं कर सकते. पैड्स पर बहुत सारी गेंदें आईं, सच कहूं तो कप्तान के फैसले से मैं पूरी तरह सहमत नहीं था. कंबोज एक हफ्ते पहले टीम में नहीं थे, इसलिए उन्हें टीम में लाना और सिराज से पहले नई गेंद देना अजीब लगता है.

मैं थोड़ी देर के लिए सिराज को चुनता, फिर बुमराह के बाद उन्हें दूसरे छोर पर भेज देता. हम सभी इस पार की पिच पर ग्रीन चैनल के बारे में बात कर रहे थे, यही वह छोर है, जहां (बेन) स्टोक्स ने गेंदबाजी की और फाइफर लिया और असमान उछाल और साइडवे मूवमेंट मिला. जो कुछ भी गलत हो सकता था, वह गलत हो गया है.

हुसैन ने आगे कहा-

ऋषभ पंत आज एक पैर पर खड़े होकर खेले और उन्होंने अहम रन बनाए. उन्होंने वो रन इंग्लैंड को वापस दे दिए.

 

 

जैक क्रॉली और बेन डकेट की सिर्फ 32 ओवरों में 166 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को मैनचेस्टर में बढ़त दिला दी है. स्टंप्स तक इंग्लैंड दो विकेट पर 225 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में था. वह भारत की पहली पारी से सिर्फ 133 रन ही पीछे है.

'यदि शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकते तो टेनिस या गोल्‍फ खेलो', ऋषभ पंत की चोट के बाद सुनील गावस्‍कर को ICC के नियम पर क्‍यों आया गुस्‍सा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share