पाकिस्तान टीम इस समय खराब दौर से जूझ रही है. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पुथल भी देखने को मिली है. कप्तानी, मैनेजमेंट, कोच और चयनकर्ताओं में लगातार बदलाव हुए. इसके बावजूद टीम में कोई सुधार नहीं हुआ. इन बदलावों के चलते कई प्लेयर्स का करियर भी प्रभावित हुआ, जिसमें बाबर आजम भी शामिल हैं. बाबर के प्रदर्शन का ग्राफ गिरा और उन्हें दो बार कप्तानी से भी हटाया जा चुका है.चैंपियंस ट्रॉफी में उनके हालिया प्रदर्शन की कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी आलोचना की, मगर पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने बाबर आजम का बचाव किया है. उन्होंने बाबर को नीचा दिखाने वाले पूर्व क्रिकेटरों की फटकार भी लगाई है. स्पोर्टस्टार के अनुसार सईद अजमल ने कहा-
ADVERTISEMENT
आपके पास एक ही तो स्टार है.अगर आप उन्हें भी नीचा दिखाएंगे, तो आपका क्रिकेट कैसे चलेगा? ये बड़ा मुद्दा हैं.हमारे पूर्व क्रिकेटरों को अपना मुंह बंद रखना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा-
बतौर क्रिकेटर किसी को यह समझना चाहिए कि खराब दौर एक खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होता हैं.आप जिंदगी भर एक ही तरह से क्रिकेट नहीं खेल सकते.अगर आप सचिन तेंदुलकर भी होते तो आप हर मैच में 100 रन नहीं बना सकते.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कई बड़े बदलाव किए. मोहम्मद रिजवान को टी20 कप्तानी से हटा दिया गया और उन्हें और बाबर आजम दोनों को टीम से बाहर कर दिया गया. अजमल ने आगे कहा-
देखो,आपने जिस तरह से उन्हें हटाया है, वह गलत है.ऐसा नहीं है कि वे अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रन नहीं बनाए हैं जबकि बाकियों ने बनाए हैं.ऐसा नहीं है. सही तरीका ये है कि चयनकर्ताओं को बाबर के साथ बैठकर आराम से बात करनी चाहिए, ताकि वह मजबूत होकर वापसी कर सके.
बाबर और रिजवान बेहतरीन खिलाड़ी हैं.उनके आंकड़े किसी भी खिलाड़ी जितने ही अच्छे हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि वे अटैकिंग बैटिंग नहीं करते, लेकिन फिर भी रन बनाते हैं.हमारे खिलाड़ियों को अचानक एहसास हो गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में हर कोई आक्रामक तरीके से खेलता है.
हम किस आक्रामकता की बात कर रहे हैं? अगर वे आपके मैच विनर हैं, तो आपको एग्रेशन की जरूरत ही नहीं है.यहां तक कि विराट जैसे दिग्गज भी अक्सर अटैकिंग होने से पहले अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं, यही उनका अंदाज है.
ये भी पढ़ें: