शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर का विस्फोटक बयान, कहा - जब बुरा समय आएगा तब...

Gautam Gmabhir on Shubman Gill : शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने कहा कि मैं उसे पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल (Photo: ITG)

Story Highlights:

शुभमन गिल बने वनडे टीम इंडिया के नए कप्तान

गौतम गंभीर ने कहा कि वो गिल को पूरी तरह प्रोटेक्ट करने को तैयार

शुभमन गिल को इसी साल पहले टेस्ट टीम इंडिया और उसके बाद वनडे टीम इंडिया का नया कप्तान चुना गया. गिल को अब भारत के भविष्य का लीडर माना जा रहा है, जिससे युवा खिलाड़ी के कंधे पर एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की विरासत को आगे बढ़ाने का भार होगा. गिल की कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे ये देखना होगा कि जब बुरा समय आएगा और चीजें उसके पक्ष में नहीं होंगी तब वो कैसे रिएक्ट करेगा.

भारत में जीत से शुभमन गिल की कप्तानी का आगाज

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. इसके बाद गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के सामने घर में पहला मैच पारी और 140 रन से अपने नाम किया. अब गिल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली टेस्ट सीरीज घर में जिताने के करीब हैं.

शुभमन गिल की कप्तानी पर गंभीर ने क्या कहा ?

गिल को भारत का वनडे और टेस्ट कप्तान बनाने जाने पर कोच गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा,

मैं बस ये देखना चाहता हूं कि जब चीजें उनके पक्ष में नहीं होंगी या फिर बुरा समय होगा तो वह कैसे रिएक्ट करेंगे. मैं हमेशा उनका सपोर्ट करता हूं और उसे बैक करता हूं. मैं उनको प्रोटेक्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. जब तक वो सारी चीजें ठीक नहीं कर लेते मैं उनके साथ आलोचनाओं को सहने के लिए भी तैयार हूं.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में किया टेस्ट कप्तानी का आगाज

शुभमन गिल की बात करें तो इसी साल आईपीएल 2025 के दौरान बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनको कप्तान चुना. गिल की टेस्ट कप्तानी का आगाज इंग्लैंड में हुआ और उनकी कप्तानी में 2-2 से टेस्ट सीरीज समाप्त हुई. जिससे टीम इंडिया बिना हारे इंग्लैंड से वापस आई, अब गिल की वनडे कप्तानी का आगाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का कब होगा आगाज ?

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में होंगे. जबकि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वनडे के मैदान मे 19 अक्टूबर को उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर तो अंतिम मैच 25 को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

175 पर रन आउट होने के बाद द्रविड़ और मांजरेकर के क्लब में यशस्वी जायसवाल का जुड़ा नाम, विजय हजारे को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल मैदान में आते ही रन आउट का बने शिकार, क्या शुभमन गिल की थी गलती?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share