गौतम गंभीर ने बता दिया टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया में क्या गड़बड़ हुई, बोले- हमारा एक बॉलर...

भारत को लगातार दो बार जीत हासिल करने के बाद पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. पर्थ में जीतने के बाद भी टीम इंडिया 3-1 से सीरीज गंवा बैठी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा, बुमराह और गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारत ने लगातार दो टेस्ट सीरीज गंवाई.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत WTC Final की रेस से बाहर हो गया.

गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में भारतीय टीम की कोचिंग संभाली थी.

गौतम गंभीर के हेड कोच रहते भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. पहले घर पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से मात मिली. इन नतीजों के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवालिया निशान लग गया था. अब उन्होंने बताया कि कहां पर टीम इंडिया से गलती हुई. गंभीर ने कहा कि भारत लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने के करीब था. 

भारतीय टीम के हेड कोच ने एबीपी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, 'हम लोग ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने से एक सेशन दूर रह गए. हमारा एक बॉलर कम था.' गंभीर का इशारा जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने और दूसरे गेंदबाजों के बेरंग रहने की तरफ था. बुमराह सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर पाए थे. उनकी पीठ में दर्द था. इसका फायदा लेकर ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया. वहीं बाकी के मैचों में भी बुमराह ने एक छोर से कमाल किया लेकिन दूसरी तरफ से वैसा दबाव नहीं बना जिससे ऑस्ट्रेलिया मुश्किल हालात से कई बार निकलने में कामयाब रही.

गंभीर ने रोहित से मतभेद पर दिया जवाब

 

गंभीर और रोहित के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मतभेद की खबरें आई थीं. आखिरी टेस्ट में रोहित नहीं खेले थे. गंभीर ने अब इस बारे में भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'कौन हैं ये लोग जो इस तरह की बातें फैला रहे हैं. इस तरह की अटकलें ऐसे लोग फैला रहे हैं जो यूट्यूब चैनल चलाते हैं. दो महीने पहले कोच और कप्तान ने साथ में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. सोचिए क्या होता अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाते. रोहित ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है मैं उसका सम्मान करता हूं. शुरू से ऐसा रहा है और आगे भी ऐसा रहने वाला है.'

गंभीर ने रोहित-कोहली के रिटायरमेंट पर क्या कहा

 

गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया से सिस्टम से रिटायर किए जाने की बातों को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि कोई भी क्रिकेटर इसे सोचकर नहीं खेलता. उन्होंने कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी भव्य विदाई के बारे में सोचकर क्रिकेट नहीं खेलता. विदाई की जगह, हमें यह याद रखने की कोशिश करनी चाहिए कि उन्होंने देश के लिए कैसे और किन परिस्थितियों में मैच जीते हैं. उन्हें विदाई मिले या ना मिले, यह महत्वपूर्ण नहीं है. अगर उन्होंने देश के लिए योगदान दिया है तो यह अपने आप में एक बड़ी विदाई है. क्या देशवासियों के प्यार से बड़ी कोई ट्रॉफी हो सकती है? क्रिकेटरों के लिए विदाई मायने नहीं रखती.’
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share