क्या गौतम गंभीर को रणजी का कोच बनना चाहिए? पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल, टीम बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान

मोंटी पनेसर ने कहा कि गौतम गंभीर को रणजी टीम का कोच बनना चाहिए. इससे उन्हें रेड बॉल क्रिकेट की और समझ होगी. क्योंकि वहां पर कई सारे कोच होंगे जिनसे वो सीख सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान गौतम गंभीर (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

गौतम गंभीर पर मोंटी पनेसर ने हमला बोला है

पनेसर ने कहा कि उन्हें रणजी टीम का कोच बनना चाहिए

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला बोला है और कहा है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी टीम का कोच बनना चाहिए. पनेसर ने कहा कि इससे उनकी ही मदद होगी. डोमेस्टिक में वो और भी कोच से मिलेंगे जिससे उन्हें रेड बॉल क्रिकेट का अंदाजा लगेगा और यहां वो ये भी सीखेंगे कि टीम कैसे बनाई जाती है.

सूर्यवंशी ने VHT में की 310 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग, जानें कितने रन ठोके

गंभीर के टेस्ट कोचिंग पर सवाल?

बता दें कि टीम इंडिया टेस्ट में ज्यादा अच्छा नहीं कर पा रही है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन ठीक है क्योंकि भारत ने 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी जीता. लेकिन टेस्ट में उसे घर पर दो व्हाइटवॉश झेलने पड़े. यही कारण है कि गंभीर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

क्या बोले पनेसर?

पनेसर ने एएनआई से कहा कि, गौतम गंभीर व्हाइट बॉल में अच्छे हैं. लेकिन उन्हें रणजी ट्रॉफी कोच बनना चाहिए. वहां वो और कोच से मिलेंगे और ये जानेंगे कि रेड बॉल क्रिकेट में टीम कैसे बनाई जाती है. टीम इंडिया फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में कमजोर है. यही सच्चाई है. टीम उतनी मजबूत नहीं है. समय लगेगा क्योंकि आपके तीन बड़े खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं और बाकी खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं.

पनेसर का बयान ऐसे समय में आया है जब ये अफवाहें चल रही हैं कि वीवीएस लक्ष्मण गौतम गंभीर को व्हाइट बॉल में रिप्लेस कर सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा.

बीसीसीआई ने कर दिया है सबकुछ साफ

बता दें कि बीसीसीआई ने इन अफवाहों को लेकर कहा है कि, ये पूरी तरह गलत है. ये सच्ची खबर नहीं है. कई एजेंसियां भी इस तरह की खबरें चला रही हैं. लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लोग जो चाहें वो सोच सकते हैं. लेकि ये गलत खबर है. बता दें कि, गौतम गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट साल 2027 तक है. ऐसे में इससे पहले उनपर गाज गिरना मुश्किल है. लेकिन अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब होता है तो यहां मामला बिगड़ सकता है.

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली खेलेंगे एक और मैच, DDCA अध्यक्ष ने किया कंफर्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share