एक ओवर में 5 विकेट! 28 साल के तेज गेंदबाज ने T20I में किया चमत्कार, 6 गेंद में खत्म कर दिया मैच

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गीड प्रियांदना ने कंबोडिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में 23 दिसंबर को एक ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास बना दिया. उन्होंने पहले हैट्रिक ली और फिर आखिरी तीन गेंद में दो विकेट लेकर कंबोडिया को ऑलआउट कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गीड प्रियांदना. (Photo: Indonesia Cricket)

Story Highlights:

गीड प्रियांदना ने एक ही ओवर फेंका और इसमें 5 विकेट ले लिए

गीड प्रियांदना ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

इंडोनेशिया के गीड प्रियांदना टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 23 दिसंबर को कंबोडिया के खिलाफ मुकाबले में यह करिश्मा किया. गीड प्रियांदना ने बाली में खेले गए मुकाबले में एक ही ओवर फेंका और इसमें हैट्रिक समेत पांच विकेट चटकाए. इससे इंडोनेशिया ने 60 रन से मैच जीत लिया. कंबोडिया का स्कोर प्रियांदना के ओवर से पहले पांच विकेट पर 106 रन था और उसे जीत के लिए पांच ओवर में 62 रन की जरूरत थी.

Most Sixes in 2025: इस अनजाने खिलाड़ी ने उड़ाए साल 2025 में सर्वाधिक छक्के

28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रियांदना पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में पांच विकेट लिए हैं. वे 16वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए. उन्होंने पहली तीन गेंदों पर शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चांटथुम रथानक को आउट कर हैट्रिक पूरी की. उनकी अगली गेंद खाली रही. इससे अगली गेंद पर उन्होंने मोंगदरा सोक को आउट किया. फिर एक वाइड रही. आखिरी गेंद पर पेल वेनाक को आउट कर उन्होंने पांच विकेट पूरे किए. साथ ही कंबोडिया की पारी भी सिमट गई. प्रियांदना के ओवर से केवल एक रन गया जो वाइड के जरिए था.

T20 क्रिकेट में एक ओवर में 5 विकेट कितनी बार लिए गए हैं

 

पुरुष टी20 क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट लेने का कमाल दो बार हो चुका है. 2013-14 में बांग्लादेश के अल अमीन हुसैन ने अबाहनी लिमिटेड के खिलाफ विक्ट्री डे टी20 कप में पांच विकेट लिए थे. 2019-20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने हरियाणा के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक ओवर में पांच शिकार किए. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 4 विकेट लेने के कितने मामले हैं

 

क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने के कमाल कई बार हो चुकी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह के 14 मामले हैं. इनमें सबसे मशहूर घटना 2007 वर्ल्ड कप में लसित मलिंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार गेंद में चार विकेट लिए थे. उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में भी लगातार चार विकेट लेने का चमत्कार किया है.

Vijay Hazare Trophy के विजेताओं की यह है पूरी लिस्ट, जानिए कौन है सबसे सफल टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share