'मेरा फ्यूल टैंक जसप्रीत से बड़ा था क्योंकि मैंने...', बुमराह को करियर लंबा खींचने के लिए ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने दी बड़ी सलाह

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्‍ग्रा ने भारत के स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को करियर लंबा खींचने के लिए मैदान के बाहर और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह से पिंक कैप लेते ग्‍लेन मैक्‍ग्रा

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्‍ट के दौरान चोटिल हो गए थे.

बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्‍ग्रा ने भारत के स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को करियर लंबा खींचने के लिए मैदान के बाहर और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है. मैक्‍ग्रा को लगता है कि बुमराह दूसरे गेंदबाजों की तुलना में अपने शरीर पर ज्‍यादा दबाव डालते हैं.उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि वह खुद को अच्छी तरह मैनेज करते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें अपनी फिटनेस और रिकवरी के लिए ज्‍यादा समय देने की जरूरत है,  क्योंकि वह अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं. 

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार मैक्‍ग्रा ने कहा-

वह बाकी गेंदबाजों की तुलना में अपने शरीर पर अधिक दबाव डालते हैं.उन्‍होंने इसे मैनेज करने के तरीके निकाल लिए हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हर बार ऐसा नहीं हो पाता.उन्‍होंने पहले भी ऐसा किया है.वह रिकवरी टाइम और जिम में बिताए समय को किसी और से बेहतर जानते हैं. 


मैक्‍ग्रा ने आगे कहा- 

उन्‍हें मैदान के बाहर और भी ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है.तेज गेंदबाज होना कार चलाने जैसा है.अगर आप कार में फ्यूल नहीं भरते हैं तो कभी ना कभी  आपका फ्यूल खत्म हो ही जाएगा.मेरा फ्यूल टैंक बुमराह से बड़ा था,क्योंकि मैं उनकी तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता था. 


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह कमाल की  फॉर्म में थे, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आखिरी टेस्ट में वह चोटिल हो गए.मैक्‍ग्रा का माननाहै कि अगर बुमराह टेस्ट की आखिरी पारी में गेंदबाजी कर पाते तो तस्वीर कुछ और होती. उन्‍होंने कहा- 

वह एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.मैं जसप्रीत और उनके खेलने के तरीके में काफी ज्‍यादा दिलचस्पी रखता हूं.हाल में ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज ने दिखाया कि वह भारत के लिए कितने अहम हैं.अगर आप बुमराह को उस सीरीज से बाहर कर देते तो यह फिर मुकाबला बहुत ही एकतरफा हो सकता था.अगर वह आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए फिट होते, तो आप कभी नहीं जान पाते.लगातार पांच टेस्ट खेलना बहुत बड़ी चुनौती है और आपको उनका ध्यान रखना होगा. 

बुमराह चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे. ऐसी भी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से भी बाहर हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच WPL 2025 का फाइनल, जानें खिताब जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

हार्दिक पंड्या अपनी 'सबसे बड़ी फैन' को देंगे गिफ्ट , स्‍पेशल चीज भेजने का किया वादा, देखें Video

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय ऑलराउंडर का हुआ यो-यो टेस्ट, IPL 2025 के पहले जानें क्‍या रहा रिजल्‍ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share