ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को करियर लंबा खींचने के लिए मैदान के बाहर और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है. मैक्ग्रा को लगता है कि बुमराह दूसरे गेंदबाजों की तुलना में अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं.उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि वह खुद को अच्छी तरह मैनेज करते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें अपनी फिटनेस और रिकवरी के लिए ज्यादा समय देने की जरूरत है, क्योंकि वह अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मैक्ग्रा ने कहा-
वह बाकी गेंदबाजों की तुलना में अपने शरीर पर अधिक दबाव डालते हैं.उन्होंने इसे मैनेज करने के तरीके निकाल लिए हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हर बार ऐसा नहीं हो पाता.उन्होंने पहले भी ऐसा किया है.वह रिकवरी टाइम और जिम में बिताए समय को किसी और से बेहतर जानते हैं.
मैक्ग्रा ने आगे कहा-
उन्हें मैदान के बाहर और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.तेज गेंदबाज होना कार चलाने जैसा है.अगर आप कार में फ्यूल नहीं भरते हैं तो कभी ना कभी आपका फ्यूल खत्म हो ही जाएगा.मेरा फ्यूल टैंक बुमराह से बड़ा था,क्योंकि मैं उनकी तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह कमाल की फॉर्म में थे, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आखिरी टेस्ट में वह चोटिल हो गए.मैक्ग्रा का माननाहै कि अगर बुमराह टेस्ट की आखिरी पारी में गेंदबाजी कर पाते तो तस्वीर कुछ और होती. उन्होंने कहा-
वह एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.मैं जसप्रीत और उनके खेलने के तरीके में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखता हूं.हाल में ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज ने दिखाया कि वह भारत के लिए कितने अहम हैं.अगर आप बुमराह को उस सीरीज से बाहर कर देते तो यह फिर मुकाबला बहुत ही एकतरफा हो सकता था.अगर वह आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए फिट होते, तो आप कभी नहीं जान पाते.लगातार पांच टेस्ट खेलना बहुत बड़ी चुनौती है और आपको उनका ध्यान रखना होगा.
बुमराह चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे. ऐसी भी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से भी बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
हार्दिक पंड्या अपनी 'सबसे बड़ी फैन' को देंगे गिफ्ट , स्पेशल चीज भेजने का किया वादा, देखें Video
ADVERTISEMENT