विमंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने होगी. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मार्च को खेलीा जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन पिछली दो बार उसे खिताबी जीत नसीब नहीं हुई.दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 2023 में इस लीग की पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी और अब वह दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
दिल्ली और मुंबई दोनों में से जो भी टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी, उस पर पैसों की बारिश भी होगी. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक प्राइज मनी का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार भी पिछले सीजन के बराबर ही पुरस्कार राशि रखी जाएगी.2024 में विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई थी, जबकि उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले थे.
ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदार
नताली साइवर ब्रंट वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 493 रन बनाए हैं. उनके आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है. नताली ओवरऑल भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. वह सीजन में सबसे जयादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाने वाली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. एलिस पैरी दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 372 रन बनाए हैं. वहीं पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस की हीली मैथ्यूज हैं. उनके नाम 9 मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट है. हालांकि उन्हें अपनी ही टीममेट एमेलिया केर से कड़ी टक्कर मिल रही है. कैरे सबसे जयादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनके 9 मैचों में 16 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें:
हार्दिक पंड्या अपनी 'सबसे बड़ी फैन' को देंगे गिफ्ट , स्पेशल चीज भेजने का किया वादा, देखें Video