हनुमा विहारी ने आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन से पहले टीम बदलने का फैसला किया है. भारत के लिए टेस्ट खेल चुके इस क्रिकेटर के आंध्र छोड़कर त्रिपुरा जाने की खबर है. 31 साल के हनुमा ने स्विच करने के लिए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन से अनापत्ति पत्र (एनओसी) मांगी है. उन्होंने पिछले साल भी ऐसा कदम उठाया था बाद में आंध्र की ओर से ही खेले थे. इससे पहले 2023-24 के सीजन में भी उनका विवाद हुआ था और तब भी वह टीम छोड़ना चाहते थे.
ADVERTISEMENT
चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 3 की जगह कौन भरेगा?
भारत के लिए 2018 से 2022 के बीच हनुमा ने 16 टेस्ट मैच खेले. इनमें 33.56 की औसत से 839 रन उन्होंने बनाए. एक शतक और पांच फिफ्टी उन्होंने लगाई. 2018 में इंग्लैंड दौरे पर उनका टेस्ट डेब्यू हुआ था और 2022 में वहीं पर आखिरी बार भारत की ओर से खेले. इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और अब वह सेलेक्शन के दायरे से काफी दूर हैं. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार विहारी ने कहा, 'मैं स्विच करने के बारे में सोच रहा था. त्रिपुरा काफी समय से मुझ से बात कर रहा था.'
हनुमा विहारी के बारे में त्रिपुरा क्रिकेट अधिकारियों ने क्या कहा
त्रिपुरा क्रिकेट के एक अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि विहारी को पेशेवर खिलाड़ी के रूप में साइन करने मुहर लग गई है. पूरी संभावना है कि वह टीम की कप्तानी भी संभालेंगे. त्रिपुरा की टीम इस सीजन एलिट डिवीजन का हिस्सा है. त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रेसीडेंट तपन लोध ने क्रिकबज़ को बताया, 'हमने एसोसिएशन से पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर कुछ नामों के सुझाव दिए थे. मैं नामों के बारे में नहीं बता सकता लेकिन मुझे पता है कि हम विहारी को साइन कर रहे हैं.'
हनुमा विहारी का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड कैसा है
विहारी के पास घरेलू क्रिकेट खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. वह अभी ततक131 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इनमें से 44 मुकाबले आंध्र के लिए खेले जिनमें 44.97 की औसत से 3013 रन बनाए. चार शतक और 20 अर्धशतक इस टीम के लिए उनके बल्ले से आए. वहीं हैदराबाद के लिए 40 मैच में 57.38 की औसत से 3155 रन उनके नाम हैं. इस दौरान 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए.
हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह के साथ खेलने पर क्या कहा
ADVERTISEMENT