फिर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से नचाएंगे हरभजन सिंह, सहवाग- पठान के साथ उतरेंगे मैदान पर

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार हैं. सितंबर में लेजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में भज्जी हिस्सा लेंगे. उनके अलावा भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), इरफान पठान, युसूफ पठान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और विश्व कप विजेता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन भी इसमें खेलेंगे. लीग के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे. हरभजन ने कहा ,‘‘ मैदान पर वापसी करने को लेकर रोमांचित हूं. ’’इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लैंडल सिमंस और दिनेश रामदीन भी आगामी सत्र के लिये खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल हो गए हैं.

 

भज्जी के अलावा और भी कई भारतीय खिलाड़ी शामिल
लेजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन भी ओमान में ही होना है. इस टूर्नामेंट में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. पिछले साल इंडिया, एशिया और वर्ल्ड की टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और लेजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिशनर रवि शास्त्री ने कहा कि, लेजेंड्स एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हैं. हम एक बार फिर दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखेंगे. इन खिलाड़ियों ने अपने करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में मैं एक बार फिर इन्हें मैदान पर देखने के लिए तैयार हूं.

 

बता दें कि टूर्नामेंट के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था. इस तरह टीमों को तीन हिस्सें में बांट दिया गया था.  जिसमें भारत, एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीमें थीं. लेकिन इस बार ये आईपीएल स्टाइल में होने जा रहा है जिसमें फ्रेंचाइजी की कुल 4 टीमें हैं.

 

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, हम जल्द चारों टीमों के मालिकों की घोषणा करेंगे. हमारे पास फिलहाल पूल में 110 टॉप क्लास खिलाड़ी हैं ऐसे में ड्रॉफ्ट प्रोसेस की शुरुआत अगस्त की शुरुआत में होगी. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share