हार्दिक पंड्या किस खूबसूरत सिंगर के साथ मना रहे हैं ग्रीस में छुट्टियां? जानिए कौन है जैस्मिन वालिया

हार्दिक पंड्या और नताशा स्‍टानकोविच अलग हो गए हैं. जिसके बाद उनका नाम सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ने लगा है. 

Profile

किरण सिंह

हार्दिक पंड्या ग्रीस में छुट्टियां मनाते नजर आए

हार्दिक पंड्या ग्रीस में छुट्टियां मनाते नजर आए

Highlights:

हार्दिक पंड्या और नताशा स्‍टानकोविच अलग हो गए हैं

पंड्या ग्रीस में छुट्टियां मनाते नजर आए

हार्दिक पंड्या और नताशा स्‍टानकोविच अलग हो गए हैं. बीते दिनों दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके अलग होने का ऐलान किया था. इसके बाद नताशा अपने घर सर्बिया चली गईं. वहीं भारतीय ऑलराउंडर पंड्या भी इस दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वो ग्रीस में छुट्टियां मनाते नजर आए. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की, जो तेजी से वायरल हो गई. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. इस फोटो के बाद उनका नाम खूबसूरत सिंगर जैस्‍मीन वालिया के साथ जोड़ा जाने लगा. दोनों को लेकर अफवाह उड़ने लगी.

 

दरअसल जैस्‍मीन वालिया ने पंड्या से कुछ दिन पहले अपनी कुछ फोटो शेयर की थी, जो ग्रीस के मायकोनोस द्वीप की है. उनकी फोटो में से एक फोटो स्विमिंग पूल के किनारे की है. बस इसी फोटो के बाद दोनों के साथ में छुट्टियां मनाने की अफवाह उड़ने लगी. दरअसल पंड्या और वालिया दोनों की फोटो एक ही जगह यानी एक ही रिसॉर्ट की है. वालिया अपनी फोटो में ब्‍लू बिकिनी में नजर आईं तो पंड्या ने भी शर्ट के साथ उसी रंग की टी शर्ट पहनी हुई है. अब ऐसी भी चर्चा चल रही है कि दोनों एक साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं.

 

कौन हैं जैस्मिन वालिया? 

 

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं. लंदन में जन्‍मीं वालिया भारतीय मूल की हैं. ब्रिटिश रियलिटी शो The Only Way Is Essex के जरिए वो पहली बार चर्चा में आई थीं. उन्‍होंने साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्‍च किया था. जैक नाइट, इंटेंस टी, ग्रीन म्‍यूजिक के साथ हाथ मिलाया. साल 2017 में 'बॉड डिगी' के जरिए उन्‍हें एक बड़ा ब्रेक मिला. 2018 में उनहोंने बॉलीवुड फिल्‍म सोनू के टीटू की स्‍वीटी के लिए बॉम डिगी डिगी गाने को रीमेक किया. उन्‍होंने बिग बॉस 13 के फाइनलिस्‍ट आसिम रियाज के साथ Nights n Fights नाम से म्‍यूजिक वीडियो किया था.

 

ये भी पढ़ें- 

15 रुपये में टिकट बेचने के बाद अब PCB का बड़ा फैसला, खाली स्‍टेडियम में खेला जाएगा पाकिस्‍तान- बांग्‍लादेश मैच, दर्शकों को मिलेगा रिफंड

'अपनी वेट कैटेगरी में खेलना चाहिए, वजन घटाने से लीवर-किडनी पर असर पड़ता है' , विनेश फोगाट के वजन विवाद पर WFI अध्‍यक्ष संजय सिंह का बड़ा बयान

विनेश फोगाट के सिल्‍वर मेडल का फैसला फिर टलने पर अभिनव ब्रिंदा का बड़ा बयान, कहा- जब 16 अगस्‍त...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share