Hardik Pandya : IND vs AUS टेस्ट सीरीज के बीच हार्दिक पंड्या तूफानी फॉर्म में लौटे, 5 छक्के व 204 के स्ट्राइकरेट से धमाका करके बड़े भाई की टीम को जिताया मैच

Hardik Pandya : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी से बड़े भाई की टीम को दिलाई जीत.

Profile

Shubham Pandey

बड़ौदा को जीत दिलाने के बाद हार्दिक पंड्या का रिएक्शन

बड़ौदा को जीत दिलाने के बाद हार्दिक पंड्या का रिएक्शन

Highlights:

Hardik Pandya : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हैं हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने खेली 47 रनों की पारी

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने उड़ाए 5 छक्के

Hardik Pandya : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले हार्दिक पंड्या इन दिनों तूफानी फॉर्म में हैं. हार्दिक पंड्या ने भारत में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में धमाल मचा रखा है. उन्होंने पिछले दो मैचों (74 रन नाबाद, 41 रन नाबाद) में जहां एक फिफ्टी अप्ल्स स्कोर बनाया. वहीं एक बार 40 से अधिक का स्कोर बनाया है. हार्दिक पंड्या ने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा के लिए 23 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से अब 47 रन उड़ाए. जिससे उनकी टीम ने 110 रनों के लक्ष्य को महज 11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. 

109 रन ही बना सकी त्रिपुरा 


इंदौर के स्टेडियम में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का मुकाबला त्रिपुरा और बड़ौदा के बीच खेला गया. त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए बड़ौदा के सामने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 109 रन बनाए. जिसमें सबसे अधिक 40 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 50 रन कप्तान मनदीप सिंह ने बनाए. उनकी पारी से त्रिपुरा की टीम 100 का आंकड़ा पार कर सकी. बड़ौदा के लिए हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके. 

हार्दिक पंड्या का गरजा बल्ला 


110 रन के लक्ष्य क पीछा करने उतरी बड़ौदा के 39 रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के से 47 रन की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज मितेश पटेल ने 24 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 37 रन नाबाद बनाए. जिससे बड़ौदा की टीम ने 11.2 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाने के साथ मैच को सात विकेट से अपने नाम नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में जीत के लिए उतरेगी पंत वाली टीम इंडिया, जानिए कब, कहां होगा Live टेलीकास्ट और किस एप पर होगी Online Streaming

WPL Auction 2025 : IPL के बाद कब होगा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन का आगाज? सामने आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share