हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह का बनाया मजाक, खूब उड़ाए चौके- छक्के, फिर गेंदबाज का बदला हुआ वायरल, VIDEO

हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के बीच कॉम्पिटिशन हुआ. इसमें पंड्या ने दो छक्के और अंत में बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स के दौरान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के बीच टक्कर हुई

पंड्या ने दो छक्के लगाए

आईपीएल फ्रेंचाइज मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो डाली है जो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं और हार्दिक पंड्या बॉलिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच सेंटर विकेट पर जंग हुई जिसमें एक समय पंड्या की जीत हुई. वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने बाजी मारी. दोनों को ही एक दूसरे को टक्कर देते हुए देखा गया.

'गिल के सपोर्ट को लेकर कोई दिक्कत नहीं लेकिन जायसवाल का क्या', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एशिया कप टीम में निकाली खामी

पंड्या ने लगाए छक्के

बुमराह ने जैसे ही पहली गेंद डाली पंड्या ने उन्हें छक्का ठोक दिया. ये छक्का मैदान से बाहर गया. पंड्या ने इस गेंद को तुरंत पिक कर लिया. इसके बाद बुमराह ने फुल लेंथ गेंद डाली जिसे हार्दिक ने फाइन लेग एरिया की ओर मार दिया. ऐसा लग रहा था कि पंड्या तगड़े नजर आ रहे हैं और बुमराह पर पूरी तरह हावी हैं. 

बुमराह ने दिया जवाब

पंड्या आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. लेकिन अगली गेंद पर बुमराह ने यॉर्कर डालकर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. ये गेंद काफी तेज थी. बुमराह की यॉर्कर देख इस दौरान सभी उनकी तारीफ करने लगे. 

बता दें कि हर कोई बुमराह की यॉर्कर के बारे में जानता है. बुमराह ने पीठ की चोट के बाद धमाकेदार वापसी की थी. इस पेसर ने आईपीएल 2025 के शुरुआत मैच मिस किए थे. लेकिन इसके बाद एनसीए ने उन्हें हरी झंडी दिखाई और तब बुमराह आईपीएल के लिए आए. बुमराह को ये चोट बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के दौरान लगी थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 151.2 ओवर फेंके थे और 32 विकेट हासिल किए थे. चोट के बावजूद बुमराह ने आईपीएल में वापसी की और मुंबई के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. बुमराह ने 12 मैचों में 18 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.77 की रही. लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ज्यादा खास नहीं कर पाई.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share