आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लचर प्रदर्शन के बाद युवाओं से सजी पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने धमाकेदार जीत दर्ज की. 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज ने 45 गेंद में 10 चौके और सात छक्के से 105 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने आसानी से 16 ओवरों में एक विकेट पर 207 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस तरह पाकिस्तान की टीम सीरीज में अभी 1-2 से पीछे है. जबकि दो मैच बाकी है.
ADVERTISEMENT
शतक से चूके मार्क चैपमैन
ऑकलैंड के मैदान में होने वाले तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले मार्क चैपमैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को खदेड़ दिया. चैपमैन ने 44 गेंद में 11 चौके और चार छक्के से 94 रन की पारी खेली. इसके अलावा 31 रन कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 19.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 204 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हारिस रऊफ ने झटके.
हसन के तूफानी शतक से 16 ओवर में जीता पाकिस्तान
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद हारिस ने तूफानी अंदाज से 20 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 41 रन बनाए. जबकि 74 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान ने दूसरा विकेट गिरने ही नहीं दिया. उनके अन्य सलामी बल्लेबाज हसन नवाज ने 44 गेंद में शतक पूरा करने के बाद 45 गेंद में 10 चौके और सात छक्के से 105 रनों की नाबाद पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक जमाया. जबकि उनके साथ कप्तान सलमान आगा भी 31 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे पाकिस्तान ने 16 ओवरों में एक विकेट पर 207 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली.न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र विकेट जैकब डफी ही ले सके. अब सीरीज का चौथा टी20 मैच 23 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT