पाकिस्तान के बल्लेबाज की अजीब दास्तां, टी20 सीरीज में धमाका करने के लिए बुलाया, 5 मैचों में तीन बार नहीं खोल पाया खाता, करियर पर लगा कलंक

हसन नवाज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन बार बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं एक बार उनके बल्ले से 105 रन और फिर 1 रन निकले. इस बल्लेबाज के लिए ये सीरीज किसी बुरे सपने जैसी रही.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते हसन नवाज

Highlights:

हसन नवाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं

नवाज पूरी सीरीज में तीन बार बिना खाता खोले आउट हो गए

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए हसन नवाज को बुलाया था लेकिन ये बल्लेबाज इतनी बुरी तरह फ्लॉप होगा ये किसी को उम्मीद नहीं थी. हसन नवाज से 5वें और आखिरी टी20 में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में भी वो खाता नहीं खोल पाए और 0 पर चलते बने. नवाज के नाम अब बेहद घटिया रिकॉर्ड हो चुका है जो अब तक किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम नहीं था. नवाज अब फुल मेंबर देश के लिए टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. 

पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग की और नवाज ने तीन गेंदों का सामना किया लेकिन जैकब डफी ने उन्हें 0 पर चलता कर दिया. नवाज गेंद को लेग साइड की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन तभी बल्ले का बाहरी किनारा लगा और जेम्स नीशम ने तगड़ा कैच पकड़ उन्हें पवेलियन भेज दिया. 

टी20 सीरीज में किसी पाकिस्तानी ओपनर द्वारा सर्वाधिक शून्य पर आउट

3 - हसन नवाज (5 पारी)

2 - शाहजैब हसन (2 पारी)

2 - मोहम्मद हफीज (3 पारी)

2 - मोहम्मद रिजवान (4 पारी)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में हसन नवाज का प्रदर्शन

0(4)
1(4)
105*(45)
0(3)
0(2)

टी20आई द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान के ओपनर द्वारा सबसे कम रन (न्यूनतम 5 पारी)

65 - मोहम्मद हारिस (5 पारी)

106 - हसन नवाज (5 पारी)

184 - मोहम्मद रिजवान (5 पारी)

285 - बाबर आजम (7 पारी)

316 - मोहम्मद रिजवान (6 पारी)

बता दें कि हसन नवाज की शुरुआत इस सीरीज में बेहद खराब रही थी. पहले मैच में वो 0 पर आउट हुए. फिर अगले मैच में उनहोंने 1 रन बनाए. तीसरे मैच में उन्होंने 45 गेंदों पर तगड़ा शतक ठोका और नाबाद 105 रन ठोके. लेकिन इसके बाद अगले दोनों मैचों में वो बिना खाता खोले आउट हो गए. शतकीय पारी में इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए थे. 

नवाज ने इस दौरान बाबर आजम का भी पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक ठोकने के रिकॉर्ड को तोड़ा था. इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों पर शतक ठोका था. 5 मैचों में नवाज ने 26.50 की औसत और 185.96 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 106 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: 

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ शुभमन गिल के इस कदम से हैरान रह गए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, बोले- मैं यही सोच...

पाकिस्‍तान के नए टी20 कप्‍तान सलमान आगा का सीरीज गंवाने के बाद चौंकाने वाला फैसला, शाहीन शाह अफरीदी को किया टीम से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share