पाकिस्‍तान के नए टी20 कप्‍तान सलमान आगा का सीरीज गंवाने के बाद चौंकाने वाला फैसला, शाहीन शाह अफरीदी को किया टीम से बाहर

पाकिस्‍तान के नए टी20 कप्‍तान सलमान आगा का सीरीज गंवाने के बाद चौंकाने वाला फैसला, शाहीन शाह अफरीदी को किया टीम से बाहर
शाहीन शाह अफरीदी

Highlights:

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच 5वां टी20 मैच.

पाकिस्‍तान ने प्‍लेइंग इलेवन में किए बड़ी बदलाव.

शाहीन शाह अफरीदी को किया प्‍लेइंग इलेवन से बाहर.

पाकिस्‍तान के नए टी20 कप्‍तान सलमान आगा ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद स्‍टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया है. न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान की टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुधवार को वेलिंगटन के मैदान पर आमने सामने हैं. पाकिसतान टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और अब उसकी नजर आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज को 32 से खत्‍म कर अपना सम्‍मान बचाने पर  है. इस अहम मुकाबले के लिए आगा ने प्‍लेइंग इलेवन से अफरीदी को  बाहर कर दिया है. 


5वें टी20 मैच में टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड ने बॉलिंग का फैसला  लिया. पाकिस्‍तान ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए. शाहीन के अलावा मोहम्‍मद इरफान खान नियाज और अबरार अहमद को भी प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. उनके जगह उस्‍मान खान, सूफियान मुकीम और ओमैर बिन यूसुफ को मौका दिया गया है.

पाकिस्तान की प्‍लेइंग इलेवन: सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, ओमैर बिन यूसुफ, उस्मान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, सफियान मोकिम, मोहम्मद अली

न्यूजीलैंड की प्‍लेइंग इलेवन: टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिच हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, विल ओ'रुरके

न्‍यूजीलैंड के नाम सीरीज

न्‍यूजीलैंड ने सीरीज का पहला टी20 मैच 9 विकेट और दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था, मगर तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज. चौथा टी20 मुकाबला कीवी टीम ने 115 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज पर भी कब्‍जा जमा लिया. शुरुआती चारों मैच में शाहीन ने कुल 13 ओवर फेंके, जिसमें 66.50 की एवरेज और 10.23 की स्‍ट्राइक रेट से 133 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं अबरार अहमद ने तीन मैचों में 9.1 ओवर में 99 रन पर पांच विकेट लिए. वहीं इरफान खान ने चार मैचों में 12 की एवरेज और 116.12 की स्‍ट्राइक रेट से 36 रन बनाए.

गुजरात के बल्लेबाजों को फंसाने के लिए पंजाब की क्या था प्लानिंग, अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा, कहा- सभी से कह दिया गया था कि...

शेफाली वर्मा के सामने गेंदबाजों की फिर आई शामत, ठोका बवंडर वाला शतक, टीम ने बना डाले 405 रन

RCB के खिलाड़ी ने विराट कोहली के किट बैग से निकाली परफ्यूम, बिना पूछे किया इस्तेमाल, देखते रह गया पूर्व कप्तान, साथी खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा