Live मैच में खिलाड़ी को लगी तेज गेंद, मुंह से आया खून और बाल-बाल बची जान, हैरान! कर देगा ये Video

Hunt cops bloody blow to face in Marsh Cup :  साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच मैच के दौरान हेनरी हंट के चेहरे पर तेज गेंद लगी, जिससे उनके चेहरे से खून आ गया.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल होने के बाद हेनरी हंट

मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल होने के बाद हेनरी हंट

Story Highlights:

Hunt cops bloody blow to face in Marsh Cup : मैदान में बुरी तरह घायल हुआ खिलाड़ी

Hunt cops bloody blow to face in Marsh Cup : चेहरे से निकला खून

Hunt cops bloody blow to face in Marsh Cup : भारत में जहां इन दिनों फर्स्ट क्लास क्रिकेट की रणजी ट्रॉफी का सीजन 2023-24 जारी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में मार्श वनडे कप जारी है. इस टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच मैच खेला जा रहा था. तभी मैदान में फील्डिंग करने वाले साउथ ऑस्ट्रेलिया के हेनरी हंट के सामने एक गेंद आ रही थी और कैच लेने के प्रयास में ये गेंद सीधा उनके चेहरे पर जा लगी. जिससे मैदान में ही हेनरी के खून आ गया और इसी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.


हेनरी हंट के लगी गंभीर चोट 


दरअसल, साउथ ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले खेलते हुए 231 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में जब विक्टोरिया के बल्लेबाज 232 रनों का चेज कर रहे थे. तभी पारी के 25वें ओवर में लॉयड पोप की दूसरी गेंद पर विक्टोरिया के सलामी बल्लेबाज टॉम रोजर्स ने मिड ऑफ की तरफ दनदनाता शॉट मारा. इस पर गेंद हवा में सीधे हेनरी हंट की तरफ गई और कैच लेने के चक्कर में वह गेंद को मिस जज कर गए. जिससे गेंद उनके हाथ में जाने के बजाए सीधा चेहरे पर जा लगी. इस पर हंट मैदान में गिर गए और उनके चेहरे से खून बाहर आ गया. तभी मैदान में फिजियो और डॉक्टर आए, हेनरी की हालत बिगड़ी देखकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

 

 

विक्टोरिया ने दर्ज की जीत 


वहीं मैच की बात करें तो विक्टोरिया के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम रोजर्स ने 87 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 67 रन बनाए. जबकि निक मैडिसन ने 53 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 54 रन की पारी खेली. जिससे 44.1 ओवरों में ही विक्टोरिया की टीम ने सात विकेट पर 234 रन बनाकर तीन विकेट से जीत हासिल कर डाली. 

 

ये भी पढ़े :- 

बाबर ने वनडे करियर में दूसरी बार की गेंदबाजी, पहले ही ओवर में मिला विकेट, लेकिन लुटाने पड़े इतने रन, जानिए किसे आउट किया

IND vs ENG: 'डोमेस्टिक में जाओ और रन बनाओ', तीसरे टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर को मिली कड़ी चेतावनी

IPL 2024: क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया? सोशल मीडिया पर मची खलबली, जानें पूरी सच्चाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share