शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे से पहले से सचिन तेंदुलकर, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ की मदद ली थी. इंग्लैंड दौरा बतौर कप्तान उनकी पहली सीरीज थी. दौरे पर जाने से पहले गिल को अपनी बैटिंग टेक्निक में छोटी सी खामी पता थी, जिसे उन्हें दूर करना था.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 78 गेंदों में ठोका धमाकेदार शतक
शुभमन गिल की बैटिंग में क्या थी खामी?
शुभमन गिल इस छोटी सी खामी की वजह से निराशजनक तरीके से आउट हो गए थे. दरअसल बल्ले पर वजन के धीरे ट्रांसफर से बल्ले और पैड के बीच एक गैप बन गया था. जिसे गिल दूर करना चाहते थे.
आईपीएल 2025 में काम करने के बाद भी गिल को क्यों था डाउट?
गिल ने आईपीएल 2025 के दौरान अपनी तकनीक पर काम करते हुए नेट्स पर पर्दे के पीछे काम करना शुरू कर दिया, मगर उनके मन में काफी डाउट थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इसके बाद गिल ने सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की सलाह ली, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में बैटिंग के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को क्या सलाह दी?
रिपोर्ट के अनुसार गिल सचिन तेंदुलेकर से बात करने से पहले काफी घबराए हुए थे. तेंदुलकर ने उन्हें शांत किया और फिर सलाह दी कि उनका बल्ला मिड-ऑफ की ओर रहे, जिससे गेंद स्टंप्स पर ना लगे और स्क्वायर लेग की ओर जाए.
स्टीव स्मिथ ने शुभमन गिल को क्या बताया?
स्मिथ ने मानसिक पहलू और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज उन्हें किस लेंथ से गेंद फेंक सकते हैं, इसे लेकर सलाह दी. उन्होंने गिल से कहा कि अपनी तकनीक में बदलाव करने से पहले उन्हें शेडो प्रैक्टिस और मसल्स मेमोरी बनाने के लिए कहा.
केन विलियमसन ने शुभमन गिल की कैसे मदद की?
न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने गिल से कहा कि वह शरीर के करीब खेलें.ड्राइव ना लगाएं. 45 मिनट तक धैर्य रखें और फिर डट जाएं.
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ने कितने रन बनाए थे?
शुभमन गिल एंडरसन तेंदुलकर 2025 ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पांच मैचों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए थे. जिसमें चार शतक शामिल थे. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी.
ADVERTISEMENT