सिर्फ 100 रुपए में अब देख पाएंगे वर्ल्ड कप के मैच, ICC ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए शुरू की टिकटों की बिक्री

आईसीसी ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए टिकटों की बिक्री अपनी ऑफिशियल साइट पर शुरू कर दी है. यहां फैंस मात्र 100 रुपए देकर लाइव मैच देख सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ जय शाह, युवराज सिंह और बाकी महिला क्रिकेटर्स

Story Highlights:

महिला वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है

आईसीसी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है

आईसीसी ने वीमेंस वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. ये टूर्नामेंट अब सिर्फ तीन हफ्ते दूर है. आईसीसी ने फैंस के लिए भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए के लिए अपनी वेबसाइट पर टिकट बिक्री की पूरी जानकारी दे दी है. फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर यही है कि भारत में होने वाले सभी लीग मैचों के टिकट, जो इंदौर, विशाखपट्टनम, गुवाहाटी और मुंबई में खेले जाएंगे, पहले स्टेज में सिर्फ 100 रुपये में उपलब्ध होंगे.

वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट से बाहर, असम की खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

टूर्नामेंट सिर्फ तीन हफ्ते दूर

महिला 50 ओवर का विश्व कप 30 सितंबर से शुरू होगा. पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में होगा. पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला मैच होने वाला था, लेकिन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को सरकार से मंजूरी नहीं मिली, इसलिए उनके मैच दूसरी जगह कर दिए गए हैं. मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम अब मेजबान स्थानों में शामिल है.

टिकट कैसे बुक करें

आईसीसी ने गुरुवार को टिकटों की जानकारी शेयर की. आईसीसी ने कहा, “इस बार का विश्व कप टिकटों की कीमत के मामले में नया रिकॉर्ड बनाएगा. भारत में सभी लीग मैचों के टिकट पहले स्टेज में सिर्फ 100 रुपए (लगभग 1.14 अमेरिकी डॉलर) में मिलेंगे. यह सस्ती कीमत स्टेडियम को दर्शकों से भरने और महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए रखी गई है.”

गूगल पे फैंस के लिए खास प्री-सेल टिकट की सुविधा दे रहा है. टूर्नामेंट के टिकट गुरुवार शाम 7 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. गूगल पे फैंस के लिए चार दिन की खास प्री-सेल अवधि है, जो सोमवार, 8 सितंबर को रात 7 बजे तक चलेगी. इस दौरान, सभी राउंड-रॉबिन लीग मैचों के टिकट सिर्फ गूगल पे उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे. फैंस ये टिकट्स क्रिकेटवर्ल्डकप डॉट कॉम पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. दूसरे स्टेज के लिए (सभी लीग मैचों के लिए) 9 सितंबर से टिकट खरीद सकते हैं.

भारत 12 साल बाद महिला विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. गुवाहाटी में उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें गायिका श्रेया घोषाल स्पेशल परफॉर्मेंस देंगी. आईसीसी ने बताया, “श्रेया घोषाल, जिन्होंने टूर्नामेंट का आधिकारिक गाना ‘ब्रिंग इट होम’ गाया है वो यहां पर स्पेशल परफॉर्म करेंगी.

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 में लगी चोट के बाद पांच महीने के अंदर कैसे की धमाकेदार वापसी? 184 रन की पारी के बाद खोला राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share