ADVERTISEMENT
ILT20: निकोलस पूरन और मोहम्मद वसीम के बीच 140 रन की अटूट पार्टनरशिप के दम पर एमआई एमिरेट्स ने गल्फ जायंट्स को आठ विकेट के हराकर इंटरनेशनल लीग टी20 के नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है. एमआई के दो रन पर दो विकेट गिरने के बाद पूरन और वसीम दोनों ने नॉआउट फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिलाई. वसीम प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में ठोका शतक, एक महारिकॉर्ड ध्वस्त, दूसरा बाल-बाल बचा
जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 141 रन बनाए. उसकी तरफ से मोईन अली के 48 गेंदों में सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. एमआई एमिरेट्स की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और फजलहक फारूकी ने दो-दो विकेट लिए. इसके जवाब में एमआई एमिरेट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दो रन पर दो विकेट गंवा दिए. जॉनी बेयरस्टो और टॉम बैंटॉन दोनों डक पर आउट हो गए. मार्क एडायर ने बेयरस्टो को और अजमतुल्लाह उमरज़ई ने बैंटॉन का शिकार किया.
140 रन की अटूट साझेदारी
दो बड़े झटके लगने के बाद पूरन और वसीम ने जिम्मेदारी मिली. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 140 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को 21 गेंद पहले जीत दिला दी. वसीम ने 42 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन जबकि पूरन ने 49 गेंदों में छह छक्के और तीन चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए.
9 मैचों में छठी जीत
एमआई की 9 मैचों में यह छठी जीत है और कुल 12 पॉइंट के साथ वह पॉइंट टेबल में डेजर्ट वाइपर्स के बाद दूसरे स्थान पर है. उसके अभी तक तीन मुकाबले गंवाए हैं. वहीं गल्फ जायंट्स की 9 मैचों में यह छठी हार है. छह अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर है. गल्फ की टीम को अभी तक तीन मैचों में ही जीत मिली है.
पहला क्वालिफायर
नॉकआउट मुकाबले 30 दिसंबर से खेले जाएंगे. पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद डेजर्ट वाइपर्स पहला क्वालिफायर खेलेगी. उसका मुकाबला पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. पहले क्वालिफायर की विजेता चार जनवरी 2026 को सीधे फाइनल खेलेगी. जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा. उसे दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर की विजेता से टकराना होगा.
गिल को इसलिए बाहर किया गया, क्योंकि सूर्यकुमार रन नहीं बना रहे हैं!
ADVERTISEMENT










